
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी "राजनैतिक चिंतन शिविर एवं खुला अधिवेशन"
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी "राजनैतिक चिंतन शिविर एवं खुला अधिवेशन"
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
बाल्मीकिनगर में राष्टीय लोक समता पार्टी के गठन का मकसद सामाजिक न्याय के साथबराबर की हिस्से ऐसी सोच है। क्योंकि गरीब घर के बच्चे सिर्फ और सिर्फ सरकारी संस्थानों मे ही अपनी पढ़ाई करते है। नीतीश कुमार एनडीए में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री बार-बार यह दोहराते है कि वे क्राइम,क्रप्शन और कम्युनिलज्म से कोई समझौता नहीं कर सकते है, राज्य में एक तरह से आतंक का माहौल बना हुआ है और इनके शासन काल में सृजन घोटाला, शौचालय धोटाले, धान खरीद घोटाला शहरी विकास घोटाला मामले में अनिमियता के साथ नीतीश कुमार ने चुप्पी से मालूम से इस आशंका को बल दिया जा रहा है और प्रमाणित हो रहा है कि नीतीश कुमार पूरी तरह से घुटने टेक रही है और इस पाखंडी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के बिना बिहार का विकास असंभव है। उपेंद्र कुशवाहा को नीच शब्द से संबोधित कर अपमानित करने, पार्टी को तोड़ने इत्यादि की नीतीश कुमार द्वारा कोशिश किया जा रहा है। पार्टी चिंतन शिविर में व्यवस्था को पटरी पर लाने,किसानों, नोजवानों को निर्णय लेने हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकृति करती है और प्रारंभ अभियान को गति प्रदान करते हुए 2 फरवरी को आक्रोश मार्च का आयोजन कर महामहिम राज्यपाल को समर्पित किया जायेगा। उक्त जाती के गरीब परिवार के लोग उचित भागीदारी हेतु पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा द्वारा देश भर में अभियान शुरू करने की मांग करती हैं और अखिल भारतीय न्यायिक सेवा की स्थापना करेंगी।
0 Response to "राष्ट्रीय लोक समता पार्टी "राजनैतिक चिंतन शिविर एवं खुला अधिवेशन""
एक टिप्पणी भेजें