
72 घंटे के अंदर दो हत्याओं से सनसनी
बिहार की राजधानी में 72 घंटे के अंदर दो हत्याओं से सनसनी
विजय कुमार शर्मा बिहार
बिहार की राजधानी स्थित पटना हाई कोर्ट के एक वकील को बुधवार दिन दहाड़े बदमाशों ने गोली मारी दी।
शास्त्रीनगर पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में पड़ने वाले राजवंशी नगर में यह घटना हुई। पुलिस के मुताबिक मृतक वकील की पहचान जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है।
घटना के बाद शास्त्रीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और इस हत्या के पीछे के कारणों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
मृतक के पड़ोसियों ने बताया कि उन्हें उस वक्त गोली मारी गई जब वह सुबह अपने घर से निकलकर हाई कोर्ट जा रहे थे।
पिछले 72 घंटों में हुआ इस तरह का यह दूसरा मामला है बिहार की राजधानी पटना में।
सोमवार को पुलिस कॉन्स्टेबल मुकेश सिंह को पटना सेंट्रल स्कूल के पास गोली मार दी गई थी।
जिस वक्त उन्हें गोली मारी गई, वह छापा मारने पहुंचे थे।
0 Response to "72 घंटे के अंदर दो हत्याओं से सनसनी"
एक टिप्पणी भेजें