-->
लक्जरी कार से लाखों की गांजा बरामद, एन मौके से कारोबारी फरार

लक्जरी कार से लाखों की गांजा बरामद, एन मौके से कारोबारी फरार

मोतिहारी ब्रेकिंग

लक्जरी कार से लाखों की गांजा बरामद, एन मौके से कारोबारी फरार।

विजय कुमार शर्मा बिहार

डूमरियाघाट (26 दिसम्बर 2018) डुमरियापुल स्थित नरसिंह बाबा मंदिर के समीप नेशनल हाइवे 28 पर गोपालगंज जाने वाली पूर्वी लेन में गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की देर रात्रि एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। वही मौके से कारोबारी भाग निकले। बरामद गांजा 40 पैकेटो में 81 किलो ग्राम जप्त किया है। जिसे मारुति सुजुकी लग्जरी कार रजि न. बेस्ट बंगाल 06ए9999 से लोडकर तस्कर उतर प्रदेश की ओर ले जा रहे थे।जिसकी कीमत करीब आठ लाख बताई जा रही हैं।छापेमारी में ए एस आई अमित वर्मा, एस आई हरेंद्र कुमार के साथ पुलिस बल शामिल थे।

0 Response to "लक्जरी कार से लाखों की गांजा बरामद, एन मौके से कारोबारी फरार"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4