-->
हिरण का शव बरामद शव को वन विभाग ने लिया अपने कब्जे में

हिरण का शव बरामद शव को वन विभाग ने लिया अपने कब्जे में


डूमरियाघाट में हिरण का शव बरामद शव को वन विभाग ने लिया अपने कब्जे में

विजय कुमार शर्मा बिहार

डूमरियाघाट (26 दिसम्बर 2018 ) स्टेट हाईवे 74 मार्ग स्थित रामपुर खजुरिया चौक ग्रमीण बैंक के सामने मंगलवार के दिन देर रात्रि में एक पान दुकान के पीछे हिरण का शव पड़ा हुआ था। बुधवार को सुबह ग्रामीणों ने देख इसकी सूचना वन विभाग को दिया। विभाग को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर मुआयना किया और हिरण के शव को कब्जे में लिया । जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए अपने साथ ले गए। हिरण के शरीर पर एक गहरा जख्म के निशान पाया गया है। जिससे लोग कयास लगा रहे हैं कि हिरण को शिकारियों ने निसाना पर लिया था। वहीं हिरण किसी तरह अपनी जान बचाने के लिए भाग कर खजुरिया चौक के समीप एक दुकान के पीछे छुप गया जिसके बाद मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। हिरन के मरने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। वही वन प्रमंडल पदाधिकारी मोतिहारी व वन क्षेत्र पदाधिकारी चकिया से पशु रक्षक  वीरेंद्र साह व गार्ड दिनेश कुमार पांडेय पहुंचे और मृत हिरण के शव का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम हेतु अपने साथ ले गए।

0 Response to "हिरण का शव बरामद शव को वन विभाग ने लिया अपने कब्जे में"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4