
गिट्टी लदा ट्रैक्टर पलटा बाल बाल बचा चालक
बुधवार, 26 दिसंबर 2018
Comment
गिट्टी लदा ट्रैक्टर पलटा बाल बाल बचा चालक
विजय कुमार शर्मा बिहार
तुरकौलिया (26 दिसम्बर 2018) थाना क्षेत्र के शंकर सरैया बाबुटोला के समीप गिट्टी लदा ट्रेलर ट्रैक्टर एका एक पलट गया । ट्रैक्टर का इंजन आगे की तरफ से उठने लगा जिससे ड्राइवर नियंत्रित नही कर सका व ट्रैक्टर पलट गया । लेकिन संयोगवश ड्राइवर बाल बाल बच गया । ज्ञात सूत्रों के अनुसार उक्त ट्रैक्टर कवलपुर शंकर सरैया सड़क निर्माण कार्य में लगे सड़क निर्माण कंपनी का है जो गिट्टी लेकर उक्त कंपनी के प्लांट मे जा रहा था । वहीं मौके पर उपस्थित ग्रामीणों व सड़क निर्माण कंपनी के कर्मियों की तत्परता से गाड़ी को सिधा किया गया ।
0 Response to "गिट्टी लदा ट्रैक्टर पलटा बाल बाल बचा चालक"
एक टिप्पणी भेजें