
इलाज के दौरान बगहा व बेतिया जाने को मजबूर मरीज लगाते है चक्कर स्वास्थ्य उपकेन्द्र का
बगहा प,च,
इलाज के दौरान बगहा व बेतिया जाने को मजबूर मरीज लगाते है चक्कर स्वास्थ्य उपकेन्द्र का
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
राम भरोसे से चलता है स्वास्थ्य उपकेंद्र
प्रखंड बगहा एक के लगुनाहॉ- चौतरवा पंचायत अहिरवलिया गॉव मे स्वास्थ्य उपकेन्द्र हमेशा बंद रहने से मरीजो को काफी परेशानियों की सामना करना पडने लगा है । तथा ईलाज के लिए बगहा व बेतिया का चक्कर लगाना पडता है । जिससे विभागीय उदासिनता से स्थानीय लोगो मे काफी आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगो की माने तो स्वास्थ्य कर्मी टीकाकरण के समय ही आते है । तथा टीकाकरण के उपरांत चले जाते है। जिससे उपस्वास्थ्य केन्द्र का हाल काफी खराब है । बावजूद भी ससमय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्धारा सुधि नही लेने से मरीज काफी हल्फान है। तथा ईलाज के लिए दर- दर की ठोकरे खा रहे है। इस संदर्भ मे पंचायत के मुखिया शैल देवी व मुखिया प्रतिनिधि आनंद शाही ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों की हमेशा नदारद रहने से स्वास्थ्य उपकेन्द्र हमेशा बंद ही पडा रहता है। उन्होने बताया कि एएनएम सिर्फ टीकाकरण के समय ही पहुंचते है। तथा स्वास्थ्य कर्मी हमेशा नदारद ही रहते है। जिससे मरीजो को परेशानियों की सामना करना पडता है। तथा ईलाज के लिए बगहा व बेतिया का चक्कर लगाते है। मुखिया ने बताया कि वर्ष 2016 मे तत्कालिन अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार को एक आवेदन देकर उपस्वास्थ्य मे चिकित्सक की पदस्थापना की मांग की थी। तथा एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन प चम्पारण को पत्र भेजकर चिकित्सक की पदस्थापना करने की बात कही थी। दो साल बीत जाने के बाद मुखिया ने विभाग के अधिकारियों समेत सिविल सर्जन व जिलाधिकारी सहित अनुमंडल पदाधिकारी बगहा से शीघ्र ही उक्त उपस्वास्थ्य केन्द्र मे चिकित्सक के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियो की तैनाती नियमित व सुचारु कराने की मांग की है।
0 Response to "इलाज के दौरान बगहा व बेतिया जाने को मजबूर मरीज लगाते है चक्कर स्वास्थ्य उपकेन्द्र का"
एक टिप्पणी भेजें