
युवा लोजपा के जिला अध्यक्ष पर किया हमला बेतिया रेफर
युवा लोजपा के जिला अध्यक्ष पर किया हमला बेतिया रेफर
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
बगहा पुलिस जिला के
चौतरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरिअरवा गाँव के दक्षिण पुल के समीप उतर मोड़ के पास हुई युवा लोजपा के जिला अध्यक्ष पर किया गया हमला । स्थानिय थाना में लिखित आवेदन में बताया गया है कि बरियरवा गाँव के हमलावर में धुरेन्दर यादव अवैध बन्दूक लेकर अपने सहयोगियों के साथ घात लगाए बैठे थे कि बरिअरवा निवासी युवा लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष रिपुसूदन द्विवेदी अपने बहनोई के यहा तरकुलवा पचास हजार रुपये लेकर देने जा रहे थे रास्ते मे अचानक मोटरसाइकिल रोक कर मार पीट कर जख्मी कर दिया और अवैध बन्दूक के भय दिखाकर जेब मे रखा पचास हजार रुपये निकाल लिया इस बाबत जख्मी ने थाना मे आवेदन देकर प्राथमिकी संख्या 285 /2018 दर्ज कराया है दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गुरूवार को समय करीब 3 बजे दिन मे यादव लाल यादव, राजू यादव, विकास यादव, व धुरेन्दर यादव ने धटना को अंजाम दिया जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा गया जहा बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर किया गया है । थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि मामले की छान बिन की जा रही है । दोषियों को बख्शा नही जाएगा ।
0 Response to "युवा लोजपा के जिला अध्यक्ष पर किया हमला बेतिया रेफर"
एक टिप्पणी भेजें