-->
कस्तूरबा विद्यालय में छात्रा का दबाया गला

कस्तूरबा विद्यालय में छात्रा का दबाया गला

देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। शनिवार को विद्यालय की 12वीं व 8वीं कक्षा की छात्राएं आपस में भिड़ गईं। आठवीं कक्षा की एक छात्रा का गला दबाने का प्रयास किया गया। गला दबाए जाने के कारण आठवीं की छात्रा रूबी कुमारी की हालत बिगड़ गयी। प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आठवीं की छात्रा नहाने गई हुई थी, उसी बीच 12वीं की एक छात्रा ने रूबी का जबदस्ती गला दबा दिया। जब कुछ छात्रा ने ऐसा देखा तो हो-हल्ला कर उसे छुड़ाने का प्रयास किया। उसके बाद उसकी बिगड़ी हालत को देखते हुए गार्ड व कुछ छात्राओं ने मिलकर उसे इलाज कराने के लिए मोहनपुर अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। उधर शिक्षा विभाग के अधिकारियों की सूचना पर देवघर एसडीएम विशाल सागर भी वहां पहुंच गए और पूरे मामले की जानकारी ली।
नहीं ठंडी हुई लड़ाई की आग, छात्राओं में फिर जंग :
 मेहनपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में शुक्रवार को मारपीट के बाद विद्यालय एक बार फिर जंग छिड़ गया है। हालांकि पूरे मामले के पीछे गुटबाजी की बात ही छनकर सामने आ रही है। विद्यालय की एक शिक्षिका व वार्डेन की गुटबाजी के बीच छात्राएं ना सिर्फ आपस में भिड़ रहीं हैं बल्कि एक-दूसरे के जान के पीछे भी पड़ गयी हैं। इससे सभी छात्राएं खतरे में पड़ गई हैं। कस्तूरबा गांधी विद्यालय में सीनियर व जूनियर के छात्राओं की लड़ाई के कारण वहां अखाड़ा का दृश्य बन गया है। बताते चलें कि तीन दिन पूर्व ही वहां पर सीनियर व जूनीयर छात्राओं के बीच हुई मारपीट में दर्जनभर छात्राएं चोटिल हो गयीं थीं। विद्यालय की जूनीयर छात्राओं ने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय की बारहवीं कक्षा की आरोपी छात्रा डॉन बनकर रहना चाहती है। आठवीं की छात्राओं ने कहा कि 12वीं की छात्रा ने कहा है कि तुम सबों को एक-एक कर मारेंगें। इससे जूनियर क्लास की छात्राओं में धमकी को लेकर भय का वातावरण है।
बुधवार को भी विद्यालय में हुई थी मारपीट : 
बता दें कि विद्यालय में मारपीट का मामला बुधवार को भी चर्चा में आया था। विद्यालय परिसर में बुधवार को भी जमकर मारपीट हुई थी। उस दिन खाना के नाम पर विवाद की शुरूआत हुई थी। इसकी वजह शिक्षिका व वार्डेन की गुटबाजी बतायी गयी थी। वार्डेन पिंकी मंडल को भी लड़ाई के दौरान मारकर बेहोश कर देने और शिक्षिका मीरा टोप्पो पर मारने के लिए वार्डेन के दौड़ने का भी आरोप था। मारपीट की बड़ी घटना के बावजूद छात्रा व शिक्षिका के ऊपर कार्यवाही नहीं होने पर इसका खमियाजा शुक्रवार को फिर छात्राओं को ही भुगतना पड़ा।
मामले की जांच के लिए पहुचें अधिकारी : 
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शुक्रवार को दोबारा हुई मारपीट के मामले की जांच में एसडीएम विशाल सागर, बीडीओ अशोक कुमार, सीओ प्रीतिलता किस्कू, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की जिला प्रभारी आभा मंडल, बीइइओ तरूण कुमारी घांटी, मुखिया रंजीत प्रधान, भाकपा जिला सचिव सहदेव यादव आदि पहुंचे। सबों ने घटना के बाबत छात्राओं से पूछताछ की। उस क्रम में छात्राओं ने अपनी-अपनी बात रखी।
क्या कहते हैं घायल छात्रा के पिता : 
उधर घटना की जानकारी मिलने पर विद्यालय पहुंचे घायल छात्रा रूबी कुमारी के पिता सुरेश महतो ने कहा कि शिक्षिका व वार्डेन की गुटबाजी से छात्राओं की जान खतरे में पड़ गयी है। स्कुल प्रशासन इसे गंभीरता से लेकर कार्यवाही करे।

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4