
कृषि उत्पादक संघ ने लिया रबी फसलों का जायजा
विजय कुमार शर्मा
सेवा केंद्र बेतिया के तत्वावधान में नाबार्ड प्रायोजित समेकित आदिवासी विकास कार्यक्रम के अंतर्गत गठित प्रगति किसान संगठन सह कृषि उत्पादक संघ रजिस्टर्ड इंडियन ट्रस्ट एक्ट 1882 प्रखंड बगहा 2 के अंतर्गत ग्राम पंचायत राज जीमरी नौतनवा में खासकर आदिवासी बहुल इलाके में संघ के माध्यम से रवि फसल का मूल्यांकन किया गया जिसका संचालन परियोजना समन्वयक माधेश्वर कुमार पांडेय ने किया इस विजिट के दौरान कुल 50 किसान उपस्थित रहे साथ ही नौतनवा में लगी 90 एकड़ के प्लॉट का मूल्यांकन किया गया जिसमें आलू मटर मसूर मूली टमाटर और बैगन की खेती की गई है
संघ के ट्रेजरर जनक महतो ने बताया कि नाबार्ड और बीडीएसएस के सहयोग से प्रतिवर्ष रवि सीजन में ग्राम नवतनवा में 400 से 500 कुंटल मटर का उत्पादन कर बिक्री की जाती है जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में तीगुनी वृद्धि हुई है साथ ही आलू का उत्पादन 700 क्विंटल के आसपास की होती है कृषि उत्पादक संघ के माध्यम से बाजार की व्यवस्था की गई है जिसमें सब्जियां लादकर बाजार तक ले जाया जाता है और उसको उचित दामों में बिक्री किया जाता है किसानों को राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा बिहार और सेवा केंद्र बेतिया तथा परियोजना कार्यालय परिसर में वरीय कृषि वैज्ञानिक के माध्यम से प्रशिक्षित भी कराया गया है खासकर महिला और पुरुष किसान के तकनीकी हुनर को आगे बढ़ाने का काम किया गया है नाबार्ड योजना के उद्देश्य की पूर्ति में महिला किसानों का अहम भूमिका रहा है सब्जी उत्पादन कार्यक्रम दलहन तिलहन और मसाला के साथ साथ सिंचाई और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है बकरी पालन की भी व्यवस्था की गई है जिससे भूमिहीन किसान बकरी पालन कर अपने आर्थिक स्थिति को संवार रहे हैं परियोजना समन्वयक श्री पांडेय जी ने बताया कि इस डिजिट का मुख्य उद्देश्य किसानों के हुनर को विकसित करना है यह परियोजना 2013 से आदिवासी उरांव और थारू बहुल क्षेत्र में नाबार्ड और सेवा केंद्र की मदद से संचालित किया जा रहा है जिससे किसानों ने अपनी तकनीकी क्षमता को विकसित किया है और आगे बढ़ने की ललक को जगाया है किसान बृहद पैमाने पर खेती कर रहे हैं इस कार्यक्रम में प्रकाश महतो सुरेंद्र महतो नेपाली महतो रविंद्र महतो जनक महतो कपिल देव पटवारी धर्मवीर उरांव यदुनाथ राम बैजनाथ महतो महादेव महतो तेतर प्रसाद उपस्थित रहे।
0 Response to "कृषि उत्पादक संघ ने लिया रबी फसलों का जायजा"
एक टिप्पणी भेजें