
गीदड़ ने आधा दर्जन लोगों को काटा, एक महिला की मौत
मंगलवार, 8 जनवरी 2019
Comment
विजय कुमार शर्मा बिहार
क्षेत्र के जटवलिया गांव में गीदड़ ने हमला कर करीब आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया। गीदड़ के हमले से घायल जटवलिया निवासी टगन राम की पत्नी सिया देवी (60) की मौत सोमवार रात इलाज के दौरान हो गई। जबकि भिखारी राय व चन्दर बैठा की पत्नी का अभी भी इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि चार रोज पूर्व गांव के ही मनहरवा पोखर के समीप गीदड़ के हमले से सिया देवी बुरी तरह घायल हो गई थी, जिनका इलाज ढाका रेफरल अस्पताल में कराया गया। सोमवार को तबीयत अचानक बिगड़ने लगी जबतक परिजन इलाज के लिए मोतिहारी लेकर पहुंचते रास्ते में ही मौत हो गई। मौत से परिवार मे कोहराम मचा है। गांव के लोग भी इस घटना से भयभीत हैं। पुष्टि करते हुए मुखिया ममता देवी ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है।
0 Response to "गीदड़ ने आधा दर्जन लोगों को काटा, एक महिला की मौत"
एक टिप्पणी भेजें