
चंपारण से दिल्ली फतह का भाजपा ने फूंका विगुल
मोतिहारी: चंपारण से दिल्ली फतह का भाजपा ने फूंका विगुल
विजय कुमार शर्मा बिहार
कोटवा (20 जनवरी 2019) स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि भारत इक्कसवीं सदी में विश्व का महाशक्ति बन जाएगा। नरेंद्र मोदी के सरकार में 2022 तक भारत महाशक्ति बन जाएगा। यह सपना आज पूरा होता दिख रहा है। भाजपा के विजय रथ को कोई नहीं रोक पाएगा। हमारी गठबंधन संसद में 500 से अधिक सीट जीतेगी। उक्त बातें प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने चार लोक सभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रविवार को कोटवा के मठ बनवारी में कही । उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से अपील की यहां से यह संकल्प लेकर जाएं कि आज से प्रत्येक दिन एक कार्यकर्ता दो परिवारों को जोड़ेगा एवं सरकार के कार्यों को जन जन तक पंहुचाएगा। उन्होंने अटल तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुचायेंगे के भी नारे के साथ ही 2019 चुनाव को फतेह करने का
विगुल फूंक दिया। इसके साथ ही एक बार फिर चंपारण से दिल्ली में सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए चंपारण के 4 संसदीय क्षेत्र के शक्ति केंद्र का एक दिवसीय सम्मेलन रविवार को सम्पन हो गया । इससे पूर्व भाजपा का एक दिवसीय शक्ति केंद्र सम्मेलन का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। मोतिहारी के सांसद सह केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने अपने शुरुआती भाषण में कार्यकर्ताओं को एक जुट होने तथा सरकार की उपलब्धियों को घर घर पंहुचाने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि गरीबों के घर में बिजली शौचालय एवं गैस कनेक्शन 70 सालों में तब आया जब एक गरीब का बेटा देश का प्रधानमंत्री बना। इससे पूर्व चंद अमीरों के घर मे यह सुविधाएं थी। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कार्यकर्ताओं की मांग पर भोजपुरी में अपने भाषण की शुरुआत की । कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चौकीदार के डर से सभी चोर इकट्ठा हो रहे हैं। अब थानेदार यानी जनता चौकीदार के कहने पर चोरो के खिलाफ कार्रवाई करेगी । स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हमे एकजुट होकर विरोधियों के दुष्प्रचार का जवाब देना है। तेजस्वी यादव के कलकत्ता के सम्मेलन में भाग लेने व वहां दिए भाषण पर कड़ी चुटकी ली। सभा को संबोधित करते हुए सांसद संजय जयसवाल ने कहा कि गीदड़ों की फौज कितनी भी बड़ी हो जाए शेर का मुकाबला नहीं करेगी। साथ ही चंपारण के चौका से दिल्ली 400 के पार के नारे लगवाए। शिवहर सांसद रमा देवी ने कार्यकर्ताओं को कहा कि अब चोरों की खैर नहीं कुछ जेल काट रहें है कुछ को जेल काटना पड़ेगा। इससे पूर्व प्रदेश के संगठन महामंत्री नागेंद्र जी ने कार्यकर्ताओं को अपने पार्टी के कार्यक्रम एवं उद्देश्यों से अवगत कराया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेतिया की पूर्व विधायक रेणु देवी ने नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उनके निर्णय क्षमता के कारण आज सभी वर्गों के गरीब को लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम को सांसद सतीश चंद्र दुबे, मंत्री प्रमोद कुमार, मंत्री राणारंधीर , बैंकुठपुर विधायक मिथिलेश तिवारी, आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोतिहारी के भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने किया। संचालन महामंत्री राजेश वर्मा ने किया । स्थानीय विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर विधायक रामचन्द्र सहनी, लालबाबू गुप्ता श्यामबाबू यादव, विधान पार्षद बबलू गुप्ता सहित पार्टी के सभी जिलोंअध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी के साथ हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Response to "चंपारण से दिल्ली फतह का भाजपा ने फूंका विगुल "
एक टिप्पणी भेजें