
केसरिया प्रा स्वा केन्द्र कि बिगडती हालत पर उठे सवाल
केसरिया प्रा स्वा केन्द्र कि बिगडती हालत पर उठे सवाल
विजय कुमार शर्मा बिहार
केसरिया (20 जनवरी 2019) नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की हालत दिन बदिन बिगडती देख रोगी कल्याण समिति के सदस्यों ने चिकित्सा पदाधिकारी श्रवण पासवान के खिलाफ जिलाधिकारी रमण कुमार को लिखित आवेदन देकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सही व व्यवस्थित करने व पूर्व कालीक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पदस्थापन एंव पदभार ग्रहण की मांग की है। वहीं उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि वर्तमान में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी श्रवण पासवान केसरिया से 55 किलोमीटर दूर मोतिहारी सदर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हैं और केसरिया में महिना में मात्र आठ दिन हीं रूपया निकासी के कागज पर हस्ताक्षर करने के लिये आते हैं।जिसके कारण आयुष्मान भारत योजना का लाभ अब तक इस क्षेत्र कि जनता को नहीं मील पाया है। संस्थागत प्रसव का दवा एंव व्यवस्था के कमी के कारण दिन बदिन घट रहा है। सारी राष्ट्रिय योजना कागज में हो रहा है।वहीं रोगी कल्याण समिति के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि चिकित्सा पदाधिकारी के मुख्यालय में नहीं रहने के कारण सभी स्वा0 कर्मी भी गायब रहते हैं तथा चिकित्सा पदाधिकारी श्रवण पासवान के आते हीं सभी स्वास्थ्य कर्मी प्रा0 स्वा0 केन्द्र में उपस्थित हो जाते हैं। वहीं उन्होंने बताया कि विगत 31 दिसंबर को सिविल सर्जन पूर्वी चम्पारण द्वारा डा0 शाहनवाज अहमद को स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी बनाया गया। लेकिन वे भी डा0.पासवान के दबाव एंव स्वंय घर भागने की प्रवृति के कारण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का प्रभार आज तक नहीं लिये। रोगी कल्याण समिति के सदस्य रुपम मिश्रा, शबनम प्रवीण, ब्रजेन्द्र किशोर पाठक, बाबूनंनद प्रसाद शर्मा, एंव प्रभू प्रसाद ने संयुक्त रुप से लिखीत आवेदन देकर स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्रभार दिलाकर प्रा.स्वा केन्द्र कि बदतर स्थिति को सूधारने की अपिल की है। वहीं रोगी कल्याण समिति के सदस्यों ने इसकी शिकायत स्वास्थ्य मंत्री बिहार पटना, प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग बिहार पटना एंव क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं तिरहुत प्रमंडल मूजफ्फरपूर को भी आवेदन दिया है।
0 Response to "केसरिया प्रा स्वा केन्द्र कि बिगडती हालत पर उठे सवाल "
एक टिप्पणी भेजें