
पश्चिमी चम्पारण विकास मंच का हुआ गठन कैमुर जिले में मंच के संस्थापक अध्यक्ष रवि उपाध्याय ने सभी सदस्यों को दिया हार्दिक बधाई
कैमुर: पश्चिमी चम्पारण विकास मंच का हुआ गठन कैमुर जिले में मंच के संस्थापक अध्यक्ष रवि उपाध्याय ने सभी सदस्यों को दिया हार्दिक बधाई।
विजय कुमार शर्मा बिहार
दिनांक 20-जनवरी-2019 को कैमूर जिले में पश्चिमी चंपारण विकास मंच का हुआ गठन जिसमें धनंजय पाण्डेय को जिला अध्यक्ष बनाया गया वहि राकेश उपाध्याय को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है एक कोषाध्यक्ष के साथ जिले के 11 प्रखंडों के लिए 11 प्रखंड अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों को मनोनीत किया गया।
बताते चले चुंकि इस मंच का उदय पश्चिम चंपारण में हुआ है इसलिए इस मंच का नाम पश्चिमी चंपारण विकास मंच है, लेकिन यह मंच पुरे बिहार में अपना कार्य करेगी और और समाज मे बुराइयों, भ्रष्टाचार, बिजली, पानी, सड़क आदि कोई भी समस्या से सरकार और प्रशासनिक सहायता लेकर समाज में एक अच्छे वेवस्था का निर्माण करने को लेकर काम करेगी। जिसमे जाती धर्म, शहरी, ग्रामीण,अमीर,गरीब इत्यादि से ऊपर उठकर सिर्फ और सिर्फ विकास का कार्य किया जायेगा। यह मंच हर पहलुओं पर कार्य करेगी जो समाज के विकास में बाधक हो और यह मंच अपना कार्य काफी ईमानदारी और निष्ठा से कई जगहों पर कर रही है। जिसके कारण इस मंच पर लोगों का विश्वास और प्रेम दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस मंच के संस्थापक सह अध्यक्ष रवि उपाध्याय और संगठन प्रभारी संजय सिंह, बगहा जिला अध्यक्ष निकु राव, बगहा 01 प्रखण्ड अध्यक्ष पतरु दास, बगहा 02 प्रखण्ड अध्यक्ष मेवा साह, बगहा नगर अध्यक्ष हैप्पी सिंह, मीडिया प्रभारी विजय कुमार शर्मा, आई.टी सेल प्रभारी अविनाश गौतम तथा अन्य साथी अमित सिंह, टुन्ना चौबे, किशन शुक्ला, अंकित तिवारी, सुनिल कुमार पाण्डेय, निरज तिवारी, विवेक तिवारी, अविनव मिश्रा, कृष्णा प्रसाद, विकास सिंह, विकास कुमार, लक्षमण राव, मृत्युंजय राव जैसे कर्तव्यनिष्ट और समाज सेवी लोगों के कारण आज यह मंच अपनी ऊंचाइयों को छू रहा है और लोगों के दिलों पर राज कर रहा है और इस मंच ने अपने कार्यों के कारण सरकार से सम्मान भी पाया है ।
0 Response to "पश्चिमी चम्पारण विकास मंच का हुआ गठन कैमुर जिले में मंच के संस्थापक अध्यक्ष रवि उपाध्याय ने सभी सदस्यों को दिया हार्दिक बधाई"
एक टिप्पणी भेजें