
भू बिवाद में एक कि हत्या घंटो रहा एन एच जाम ,पुलिस करती रही मशक्कत
भू बिवाद में एक कि हत्या घंटो रहा एन एच जाम ,पुलिस करती रही मशक्कत
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
बिहार /मझौलिया
रविवार के दिन भू विवाद को लेकर एक कि मौत । बेतिया मोतिहारी मुख्य पथ नानहोसती चौक के समीप घंटो जाम रहा
। थाना क्षेत्र के जौकटिया पंचायत के वार्ड नम्बर 2 निवासी स्वर्गीय बालदेव यादव के पुत्र 50 वर्सिये जगदीश यादव की मौत भू विवाद में मारुति भान से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया । घटनास्थल पर थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता सहित दरोगा सुनील कुमार , पंकज सिंह ,बिंदेश्वरी राय,सहित पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर कैम्प कर रही है ।
मृतक जगदीश यादव के शव परिजनों व ग्रामीणों द्वारा नही उठा करने के चलते घंटो बेतिया मोतीहारी मुख्य पथ जाम रहा दूर दूर तक गाड़ियों की लाइने लगी रही । वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
मृतक के भाई हरिंदर यादव ने बताया मेरे पाटीदार बद्री राउत हमारी दस्तावेजी जमीन बेतिया के किशन होटल वाले से बेच दिया था उस जमीन पर बेतिया के किशन होटल के मालिक के द्वारा भूमि पर मिट्टी भराई का कार्य हो रहा था जिसका विरोध करने पर रविवार के दिन तय हुआ कि अगले रविवार को भू विवाद को लेकर पंचायती होगी । लेकिन कुदरद का कुछ और ही मंजूर था मारुति भान से जगदीश यादव को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया । बताते हैं शिक्षक शेक जाबेद इस दौरान बाइक से घर जा रहे थे इसी क्रम में घायल हो गये घटना की सूचना पाकर सदर डी एस पी घटनास्थल पर आये भीर भी कोई लाभ नही हुआ डी एस पी के आदेश पर मझौलिया पुलिस ने सभी गाड़ी को जगदीश पुर होते हुए अरेराज भाया मोतीहारी भेजा जा रहा था । समाचार प्रेषण तक एन एच बेतिया मोतिहारी पथ जाम था ।
0 Response to "भू बिवाद में एक कि हत्या घंटो रहा एन एच जाम ,पुलिस करती रही मशक्कत "
एक टिप्पणी भेजें