
मनचले की जमकर हुई धुनाई,मुँह छुपा कर भागे साथी
बुधवार, 2 जनवरी 2019
Comment
मनचले की जमकर हुई धुनाई,मुँह छुपा कर भागे साथी
विजय कुमार शर्मा बिहार
मोतिहारी/चकिया में लोगो ने एक मनचले की जमकर धुनाई कर दी है। घटना चकिया थाना क्षेत्र का है, जहाँ एक मनचले को लड़की को छेड़ना महंगा पड़ गया। एक तरफ लोग नववर्ष को लेकर जश्न मनाने में जुटे हैं तो वहीं चकिया की सड़कों पर मनचले का जुलूस निकाला गया। युवक पर आरोप है कि वो एक लड़की को अक्सर छेड़ता था, जिसकी शिकायत लड़की ने परिजनों से की और उसके बाद रंगे हाथ पकड़कर लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। हालांकि इस तरीके से किसी की पिटाई करना या कानून को अपने हाथ में लेना कहीं से भी ठिक नहीं कहा जा सकता।
0 Response to "मनचले की जमकर हुई धुनाई,मुँह छुपा कर भागे साथी"
एक टिप्पणी भेजें