
श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को लेकर श्रम विभाग द्वारा दी गयी जानकारी
झारखण्ड़ सरकार के झारखण्ड़ भवन एवं अन्य सन्निर्माणकर्मकार कल्याण बोर्ड़ द्वारा चलाये जा रहे भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्य मे कार्यरत एवं निबंधित श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को लेकर श्रम विभाग केे श्रमिक मित्र प्रदीप कुमार ओझा ने सोमवार को निरसा प्रखण्ड अन्तर्गत भालजोड़िया स्थित सामुदायिक भवन के प्रांगण मे विस्तृत जानकारियाँ दी । इस सम्बन्ध मे श्री ओझा ने बाताया की इस योजना के तहत निबंधित असंगठित कामगारों को प्रधानमंत्री सुरक्षा वीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना से अच्छादित किया जायेगा । इसके अलावा अंत्योष्टि सहायता योजना, असंगठित कामगारों के बच्चों के लिए मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना , कौशल विकास योजना एवं चिकित्सा सहायता योजना से भी लाभान्वित होगे । इन योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए आज 75 पुरूष और महिलाओं ने फार्म भरने की प्रक्रिया पुरी की साथ ही भवन निर्माण मजदूर एवं असंगठित मजदूर का प्रचार प्रसार किया गया । फार्म भरने वालों मे ममता देवी , सरस्वती देवी , सुचीत कुमार विश्वकर्मा , दशरथ कुम्भकार , सुचीता देवी , सावन मोदी , विनोद साव , माणिक साव , बाबलू कुम्भकार , सुभद्रा देवी , भोला नाथ कुम्भकार , सावित्री देवी , सुधा देवी इत्यादी थे ।
0 Response to "श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को लेकर श्रम विभाग द्वारा दी गयी जानकारी"
एक टिप्पणी भेजें