-->
भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न

भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न

भारतीय जनता पार्टी निरसा विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक भाजपा कार्यालय पांड्रा मोड़ में निरसा विधानसभा क्षेत्र के नेत्री सह भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, प० बंगाल प्रभारी सह पूर्व मंत्री अपर्णा सेनगुप्ता के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में आगामी दिनों में भाजपा द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया । बैठक का संचालन सांसद प्रतिनिधि संजय महतो ने किया । बैठक को सम्बोधन करते हुए अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि आगामी फरवरी माह के पहले सप्ताह में भारतीय जनता पार्टी निरसा विधानसभा स्तरीय बनभोज सह कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा । इस सम्मेलन में पार्टी के सभी बड़े स्तर के नेताओं के साथ साथ सभी मंच मोर्चा, प्रकोष्ठ एवं विभिन्न इकाइयों के कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित किया जाएगा । उन्होंने आगे कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को रोजगार से जोड़ने के लिए भाजपा एवं जनता मजदूर संघ संयुक्त रूप से प्रयास करेगी एवं विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों के साथ साथ विभिन्न आउटसोर्सिग कम्पनियों में बेरोजगार कार्यकर्ताओं को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा । अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि आने वाले समय में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव होने हैं इसलिए पार्टी कार्यकर्ता मेरा बूथ सबसे मजबूत के तहत बूथों के अध्यक्ष के साथ अपने शक्ति केंद्र /पंचायत /वार्ड में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे । बैठक में एगारकुण्ड मण्डल अध्यक्ष रंजीत मोदी ने कहा कि विकास के मामले में माननीय मोदी जी एवं माननीय रघुवर दास जी के टक्कर में कोई नहीं है । बैठक में 

पंचेत मंडल अध्यक्ष बप्पी दे ने कहा लोकसभा चुनाव नजदीक है और इसे देखते हुए हम सभी को आदरणीय मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए एक संकल्प के साथ लग जाना है । बैठक में, युवा मोर्चा पंचेत मंडल के अध्यक्ष मलय सिह, एगारकुण्ड मण्डल महिला मोर्चा के अध्यक्ष दुर्गा देवी, रेखा देवी विश्वजित बाउरी शशि कान्त दुबे ने भी अपने विचारों को व्यक्त किया । बैठक में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि संजय महतो,भाजपा निरसा विधानसभा विस्तारक राम सिंह मुंडा, एगारकुण्ड मंडल अध्यक्ष  रंजीत मोदी, पंचायत मंडल अध्यक्ष बप्पी दे,मलय सिंह ,एगारकुण्ड अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष विश्वजीत बाउरी,हरी कुमार,रेखा देवी, दुर्गा देवी,रुमा मुखर्जी,अनुप मोदक,शशि कान्त दुबे, आदि उपस्थित हुए!

0 Response to "भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4