-->
मिशन 2019 को लेकर कॉंग्रेस पार्टी तैयारियों मे जुटी

मिशन 2019 को लेकर कॉंग्रेस पार्टी तैयारियों मे जुटी

मिशन 2019 को लेकर कॉंग्रेस पार्टी तैयारियों मे जुट गयी है। आज इसी क्रम मे एग्यारकुंड मे एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमे झारखण्ड के पूर्व मंत्री और कॉंग्रेस के वरिस्ट नेता मन्नान मलिक मुख्यरुप से उपस्थित रहे। मन्नान मलिक ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की आगामी लोकसभा चुनाव मे पार्टी जिसे भी उम्मीदवार के रुप मे उतारे उसे जिताने के लिये कृत संकल्पित हों। किसी भी तरह के गुटबाजी से दूर रहने की सलाह भी उन्होने दी। उन्होने कहा की बूथ स्तर पर अपनी पार्टी को मजबुत करने का काम कार्यकर्ता करें, ताकि जीत सुनिश्चित हो सके। इस मौके पर सुरेश झा, बबलू दास, मो अमरुलाह, टी के सिंह, कपिलदेव सिंह सहित अन्य कॉंग्रेस कार्यकर्ता मौजुद थे।

0 Response to "मिशन 2019 को लेकर कॉंग्रेस पार्टी तैयारियों मे जुटी"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4