-->
सोनपुर मेला समापन के बाद भी समान की  बिक्री  जोरो पर सुरक्षा की व्यवस्था नही होने से मिलार्थीयों में नराजगी

सोनपुर मेला समापन के बाद भी समान की बिक्री जोरो पर सुरक्षा की व्यवस्था नही होने से मिलार्थीयों में नराजगी

मेले समापन के बाद भी समान की  बिक्री  जोरो पर सुरक्षा की व्यवस्था नही होने से मिलार्थीयों में नराजगी 

विजय कुमार शर्मा बिहार

सोनपुर-- विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र  सोनपुर मेले का समापन हुए एक माह बीत गए लेकिन ठंडी हवा के साथ पूरे क्षेत्र में ठंड काफी बढ़ने के कारण सोनपुर के मेले में खासकर ऊनी वस्त्र की खूब बिक्री  हो रही है । यहाँ ऊनी वस्त्र की दुकानें , लकड़ी बाजार, खिलौना बाजार ,मीना बाजार, मुंबई बाजार के साथ अनेक तरह   की दुकानें सजी हुई है । खासकर शनिवार और रविवार की छुट्टी के लेकर व  शादी विवाह के सामने , ऊनी कपड़ों की  भी खूब बिक्री हो रही है खासकर महिलाओं बच्चों की इस ठंड  से बचने के लिए ऊनी वस्त्र की खरीद बिक्री जोर- शोर से हो रही  है वही दुकानदारों को अपने समान की बिक्री होने से उनके चेहरे पर मुस्कान  में कमी नहीं आ रही है । मिलार्थीयों को  सरकारी प्रदर्शनी देखने से ज्यादा  अपने घर के जरूरते  समान खरीदने के लिए ही मेला में आ रहे हैं ।  वही कुछ दुकानदार अपने-अपने दुकान के  समान समेटने  शुरू कर दिया  है ।  लेकिन ऊनी वस्त्र, शादी विवाह के  समाने लकड़ी बाजार में आज भी बिक्री खूब मेले में हो रही है । मेले में दो, चार पहिये वाहनों  के चलने के कारण  दुकानदारों के साथ मेलार्थीओ को भी काफी कठिनाइयों हो रही है। कई दुकानदारों एवं मिलार्थीयों ने बताया कि अगर मेले  अवधि तक चाहे  सरकारी मेले  या सरकारी मेले  समापन के बाद भी            आम वाहनों पर मेले परिसरों में  रोक लगायी जाती तो अच्छी रहती ।  वाहनों को चलने से आम लोगों को  मेले घूमने ,सामान खरीदे  के लेकर कठिनाइयों का सामना नहीं करनी पड़ती लेकिन वाहनों की परिचालन होने से अनेक प्रकार की कठिनाइयों के साथ उच्चको द्वारा समान व पैसे लूटने के फिराक में लगे रहते हैं जिसके वजहों से डर बनी रहती है । मेले समापन के बाद सुरक्षा व्यवस्था खत्म हो जाती है जिसके कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ा रहता है । इस गम्भीर समस्याओ पर विशेष ध्यान स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के देने की जरूरत है जिससे कोई अप्रिय घटना  न घटे ।

0 Response to "सोनपुर मेला समापन के बाद भी समान की बिक्री जोरो पर सुरक्षा की व्यवस्था नही होने से मिलार्थीयों में नराजगी "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4