
लोकसभा चुनाव की तैयारी,तीन साल से जमे डीसी से लेकर दारोगा तक बदलेंगे ..
लोकसभा चुनाव की तैयारी,तीन साल से जमे डीसी से लेकर दारोगा तक बदलेंगे ..
विजय कुमार शर्मा
राँची राज्य में एक स्थान पर तीन साल से जमे डीसी लेकर दारोगा तक बदलेंगे। भारत चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह निर्देश दिया है। आयोग के सचिव नरेंद्र बुटोलिया ने राज्य के मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी और मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल ख्यांगते को इस आशय का पत्र लिखा है। आयोग ने इसे 28 फरवरी तक पूरा करने और मार्च के पहले हफ्ते में कार्रवाई से अवगत कराने को कहा है। निर्देश के अनुसार 31 मई 2019 तक तीन साल पूरा करने वाले अफसरों का तबादला होगा।गृह जिले में तैनात अफसर भी हटेंगे।अगले छह महीने में रिटायर होने वाले अफसर इससे मुक्त रहेंगे।
आदेश का इन पर असर-
जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी, अपर समाहर्ता, एसडीओ, उप समाहर्ता, सीओ, बीडीओ, आईजी, डीआईजी, राज्य सशस्त्र पुलिस के समादेष्टा, एसएसपी, एसपी, एएसपी, डीएसपी, थाना प्रभारी, पुलिस इंस्पेक्टर, दारोगा और उनके समकक्ष अधिकारी।
0 Response to "लोकसभा चुनाव की तैयारी,तीन साल से जमे डीसी से लेकर दारोगा तक बदलेंगे .."
एक टिप्पणी भेजें