
*गोरखपुर में शुरू हुई एम्स की ओपीडी ; जानें, किन-किन रोगों का शुरू हुआ इलाज*
विजय कुमार शर्मा बिहार
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मरीजों का इलाज शुरू हो गया है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स का उद्घाटन किया। इसके बाद दो दिनों में 620 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है और 135 मरीज इलाज कराने पहुंच चुके हैं। एम्स की ओपीडी शनिवार और रविवार को बंद रहेगी।
*इन विभागों में शुरू हुई ओपीडी*
मेडिसिन, सर्जरी, गायनेकोलॉजी एंड आब्सटेट्रिक्स, पीडियाट्रिक्स,
ईएनटी, आप्थल्मोलॉजी, डेंटिस्ट्री, आर्थोपेडिक्स, डर्मेटोलॉजी, साइकिएट्री, रेडियोलॉजी व पैथोलॉजी
*इनकी हुई तैनाती*
मेडिसिन- डॉ. भारत कुमार
सर्जरी- डॉ. महेंद्र लोधा
गाइनी- डॉ. मनु गोयल
पीडियाट्रिक्स- डॉ. सियाराम डिडेल
चर्म रोग- डॉ. अभिषेक भारद्वाज
साइकिएट्री- डॉ. मुकेश कुमार स्वामी
आर्थो- डॉ. नितेश गहलोत
रेडियो- डॉ. बिनीत सुरेका
ईएनटी- डॉ. कपिल सोनी
डेंटिस्ट्री- डॉ. कृष्णा भट्ट
आप्थल्मोलॉजी- डॉ. रुचिका
*मरीजों के लिए जानकारी*
ओपीडी सुबह नौ बजे से दोपहर बाद दो बजे तक
रजिस्ट्रेशन का समय- सुबह आठ बजे से सुबह 11 बजे तक
नया ओपीडी टिकट लेने का समय- सुबह आठ बजे से सुबह 11 बजे तक
*24 रुपये में सुगर की जांच*
यहां ब्लड शुगर रैंडम जांच सिर्फ 24 रुपये में हो रही है। थायराइड की जांच दो सौ रुपये, लिवर फंक्शनिंग टेस्ट 225 रुपये, सीबीसी 135 रुपये, ईएसआर 25 रुपये में हो रही है।
*20 रुपये में रजिस्ट्रेशन, 10 रुपये में ओपीडी*
एम्स में दिखाने से पहले 20 रुपये देकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन का कार्ड मिलेगा और यह एक साल के लिए वैध होगा। ओपीडी में दिखाने के लिए 10 रुपये देने होंगे। ओपीडी टिकट की वैधता तीन महीने होगी। मरीजों का पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन किया जा रहा है।
*शानदार व्यवस्था, इलाज भी ठीक*
कूड़ाघाट के गिरधरगंज से इलाज कराने पहुंची रेखा सिंह ने कहा कि डॉक्टर बढिय़ा तरीके से जांच कर रहे हैं। अभी इलाज के लिए ज्यादातर प्राइवेट डॉक्टरों के पास जाना पड़ता था लेकिन एम्स खुल जाने से कहीं भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गिरधरगंज निवासी मनोज अग्रहरि ने कहा कि गोरखपुर के साथ ही पूर्वांचल, बिहार और नेपाल के मरीजों के लिए यह सौभाग्य की बात है कि एम्स खुल गया है।
*11 फैकल्टी, 14 एसआर व जेआर*
उदयपुर एम्स से 11 फैकल्टी के साथ ही 14 सीनियर रेजीडेंट व जूनियर रेजीडेंट आए हैं। मरीजों के इलाज में सहूलियत के लिए सभी सुबह से ही ओपीडी में जुट जा रहे हैं।
*तीन महीने बाद 41 विभाग*
एम्स के डिप्टी डायरेक्टर प्रशासन एनआर विश्नोई ने कहा कि तीन महीने बाद 41 विभाग का शुरू कर देंगे। इन विभागों की ओपीडी के साथ ही मरीजों को भर्ती भी किया जाने लगेगा। दवाएं फिलहाल बाहर से खरीदनी होंगी। भविष्य में परिसर में अमृत फार्मेसी खोलने की योजना है।
*बीआरडी में शुरू हुई सुपर स्पेशलिटी की ओपीडी*
गोरखपुर। एम्स में ओपीडी की शुरुआत के साथ ही बीआरडी मेडिकल कालेज में बने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मरीजों को देखते का सिलसिला शुरू हो गया।
मेडिकल कालेज प्रतिनिधि के अनुसार पहले दिन यहां तीन सुपर स्पेशलिटी विभागों में मरीज देखे गए। न्यूरोलॉजी विभाग में 12, कार्डियोलॉजीमें नौ तथा न्यूरोसर्जरी में 10 मरीजों का इलाज हुआ।
अस्पताल में आठ विभाग हैं। इनमें न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोसर्जरी व यूरोलॉजी कार्डियो वैस्कुलर सर्जरी, कार्डियोलॉजी, सर्जिकल आंकोलॉजी व गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी शामिल हैं। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल दो सौ बेडों का हैं। इसमें सात ओटी व एक कैथ लैब है।
0 Response to "*गोरखपुर में शुरू हुई एम्स की ओपीडी ; जानें, किन-किन रोगों का शुरू हुआ इलाज*"
एक टिप्पणी भेजें