
*छपरा - युवक ने स्वयं ट्रेन के सामने छलांग लगाई मौके पर ही मौत*
रविवार, 10 मार्च 2019
Comment
विजय कुमार शर्मा बिहार
छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा- बलिया रेल खंड पर गौतम स्थान स्टेशन से पूर्व केबिन के नजदीक एक युवक ने अप सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के सामने रविवार की सुबह छलांग लगा दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी । इसकी सूचना पाकर रेलवे सुरक्षा बल तथा राजकीय रेलवे पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। बाद में छपरा रेल थाने से पहुंचे पुलिस ऑफिसरो ने मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया। बताया जाता है कि गोदना निवासी 35 वर्षीय युवक सुबह में अपने घर से मांझी किसी काम से गया था । परिजनों को बाद में पता चला कि उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी है। पुलिस का कहना है कि युवक के द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चला है। फिलहाल पुलिस की जांच कर रही है।
0 Response to "*छपरा - युवक ने स्वयं ट्रेन के सामने छलांग लगाई मौके पर ही मौत* "
एक टिप्पणी भेजें