-->
*छपरा - भूमि विवाद के चलते चाकू मारकर पति की हत्या , पत्नी भी गंभीर रूप से घायल*

*छपरा - भूमि विवाद के चलते चाकू मारकर पति की हत्या , पत्नी भी गंभीर रूप से घायल*

विजय कुमार शर्मा बिहार

छपरा। जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव में भूमि विवाद के कारण चाकू मार कर पति- पत्नी को रविवार को गंभीर रुप से घायल कर दिया गया। इस घटना में मौके पर ही चाकू लगने के कारण पति की मौत हो गयी, जबकि पति को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि भरवलिया गांव के चंद्रमा सिंह तथा उनकी पत्नी फूलपति देवी को जमीनी विवाद के कारण अनिल सिंह तथा उनके पुत्र विशाल कुमार एवं शारदा सिंह तथा उनके पुत्र राकेश सिंह, रितिक और आशीष ने मिलकर चाकू मार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। इस घटना के कारण गांव में भय व तनाव का माहौल बना हुआ है। हत्या के बाद सभी आरोपी फरार बताए जाते हैं । घायल महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घायल महिला को अस्पताल लाने के बाद भगवान बाजार थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक देव कुमार ने मौके पर पहुंचकर इसकी जांच पड़ताल की। जबकि भरवलिया गांव में दाउदपुर थाना की पुलिस पहुंच चुकी है । पुलिस का कहना है कि भूमि विवाद के कारण हत्या की घटना हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। घटना स्थल पर फिलहाल पुलिस कैम्प कर रही है और इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को भी दे दिया गया है । पुलिस निरीक्षक बी पी आलोक ने बताया कि इस मामले में पुलिस पुरी तत्परता के साथ कार्रवाई कर रही है । हत्या का कारण भूमि विवाद है ।

0 Response to "*छपरा - भूमि विवाद के चलते चाकू मारकर पति की हत्या , पत्नी भी गंभीर रूप से घायल* "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4