-->
टेम्पू पलटने से आधा दर्जन घायल।

घायल बेतिया रेफर

टेम्पू पलटने से आधा दर्जन घायल। घायल बेतिया रेफर

टेम्पू पलटने से आधा दर्जन घायल।

घायल बेतिया रेफर

विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार

लौरिया -  रामनगर मार्ग में स्थित देवी स्थान के पास लचका पुल पर शुक्रवार को टेम्पू पलट गया, जिसमें सवार आधा दर्जन यात्री काफी घायल हो गए। अनियंत्रित टेम्पू  द्वारा 3 बार पलटने से सभी यात्री काफी जख्मी हो गए। इधर राहगीरों ने लौरिया अस्पताल और पुलिस को इसकी सूचना दे दी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अब्दुल गनी ने बताया कि सभी यात्री काफी जख्मी हालत में थे। जिनका प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेतिया 3 एम्बुलेंस पर घायलों को भेजा गया है। घायलों में रमौली गांव के निपु पांडेय की पत्नी किरण देवी, दिलीप पांडेय का 7 वर्षीय पुत्र प्रिंस , दुलारी देवी, सिकटा गांव के मोहम्मद आशिक, जरुन नेशा और सलमुन हैं । सभी का हाथ, पैर में काफी चोट है, साथही कुछ का माथा आदि भी फूट गया है। विदित हो कि सभी यात्री अपने घर से उस टेम्पू पर बैठकर लौरिया के लिए आ रहे थे, जहां यह घटना घटित हो गई। चालक फरार हो गया। इधर स्थानीय पुलिस टेम्पू को जप्त कर थाना लाई।

0 Response to "टेम्पू पलटने से आधा दर्जन घायल। घायल बेतिया रेफर"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4