-->
चम्पारण की बेटी ने सीनियर ऑटोमेशन इंजीनियर के पद ज्वाइन कर जिले का नाम किया रौशन ।

चम्पारण की बेटी ने सीनियर ऑटोमेशन इंजीनियर के पद ज्वाइन कर जिले का नाम किया रौशन ।

विजय कुमार शर्मा बिहार

रक्सौल (15 मार्च 2019) पूर्वी चम्पारण जिला अन्तर्गत रक्सौल की सुरभि ने मल्टीनेशनल कंपनी  Genpact (जेनपैक्ट) में बतौर सीनियर ऑटोमेशन इंजीनियर के पद पर ज्वाइन करके पूरे समाज को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है । इस खबर से आज सभी माता पिता गर्व महसूस कर रहे हैं जो अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर भेजने की हिम्मत जुटा पाते हैं वो सभी बेटियां भी उत्साहित हैं जो छोटे गांव शहर में रहकर भी बड़े सपने देखना चाहती हैं जीवन में आगे बढ़ना चाहती हैं कुछ करके दिखाना चाहती हैं । प्राध्यापक डा. स्वयंभू शलभ एवं माता सुनीता गुप्ता की बड़ी बेटी सुरभि की स्कूली पढ़ाई रक्सौल के सेवक संजयनाथ कालीन्यास विद्यालय एवं सनसाइन स्कूल में पूरी हुई। 12 वीं की पढ़ाई सेंट जेवियर्स स्कूल मुजफ्फरपुर में पूरी की। फिर राजस्थान कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग फॉर वीमेन, जयपुर से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बीटेक (ऑनर्स) किया। कैंपस प्लेसमेंट के बाद नोएडा में 3 माह की ट्रेनिंग पूरी की। फिर ओप्पो इंडिया (गुड़गांव) में बतौर सॉफ्टवेयर टेस्टिंग इंजीनियर के पद पर ज्वाइन कर अपने कैरियर की शुरुआत की।
अपनी काबिलियत और अपने हौसले के बदौलत मात्र डेढ़ वर्ष में नई मल्टीनेशनल कंपनी Genpact (जेनपैक्ट) ज्वाइन किया और सीनियर ऑटोमेशन इंजीनियर के पद पर पहुंची। यह बेटियों के हौसलों की एक उड़ान है साथ ही एक संदेश भी है कि बेटियों को अगर अवसर दिया जाय तो उनकी उड़ान के लिए आसमान भी छोटा पड़ जाता है। वहीं सुरभि की इस कामयाबी से क्षेत्र में खुशी का माहौल है ।
उक्त जानकारी सुरभि के पिता डाॅ स्वयंभू शलभ ने दी ।

0 Response to "चम्पारण की बेटी ने सीनियर ऑटोमेशन इंजीनियर के पद ज्वाइन कर जिले का नाम किया रौशन । "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4