
दिन दहाड़े तमंचे के नोक पर अपराधियों ने महिंद्रा फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारि से लुटे एक लाख चालिश हजार नगद।
विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार
रतवल- रजवटिया मुख्यमार्ग के छठिया घाट के पश्चिम डायवर्सन से लगभग एक किमी आगे दिनदहाडे अपराधियों ने सोमवार की दोपहर तमन्चा के नोक पर एक फाईनेन्स कर्मी से 1 लाख 40 हजार रुपये की लूट कर भागने मे सफल रहा। थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने बताया कि घटना की सुचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान शुरु कर दी गयी है। उन्होने बताया कि लूटकांड का शिकार महिन्द्रा फाईनेन्स के कर्मी अतुल कुमार है। तथा मुजफ्फरपुर जिला के जीरो माईल का निवासी है। उन्होने बताया कि फाईनेन्स कर्मी वसुली करने ठकराहा गया था। तथा एक लाख चालिस हजार रुपये की वसुली कर रतवल- चखनी मुख्यमार्ग के रास्ते बगहा जा रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त मुख्यमार्ग के डायवर्सन के कुछ दुरी पर बाईक से ओभरटेक कर अपराधियों ने लूट की अंजाम दी। तथा कर्मी की चाभी छिन भाग निकला। उन्होने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान शुरु कर दी गयी है। लूटकांड के शिकार फाईनेन्स कर्मी ने बताया कि अपराधकर्मी तीन की संख्या मे दो बाईक एक अपाची व स्पेलेन्डर बाईक से था। जैसे ही रतवल छठिया घाट पूल से आगे निकले। तभी अपराधियों ने दोनो बाईको से ओभरटेक करना शुरु कर दिया। तथा तमन्चा के बल पर रुपया लूट लिया। तथा बाईक की चाभी छीन ली। तथा तीनो अपराधकर्मी बगहा के तरफ भाग निकले। गौरतलब हो कि उक्त मुख्यमार्ग के नगर थाना क्षेत्र के खैरटवा मे अपराधियों ने एक फाईनेन्स कर्मी से दो लाख रुपये की लूटकांड की अंजाम देकर भागने मे सफल रहा।
0 Response to "दिन दहाड़े तमंचे के नोक पर अपराधियों ने महिंद्रा फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारि से लुटे एक लाख चालिश हजार नगद।"
एक टिप्पणी भेजें