-->
बगहा अनुमण्डल क्षेत्र में हर घर नल का जल योजना हुआ फ्लॉप

बगहा अनुमण्डल क्षेत्र में हर घर नल का जल योजना हुआ फ्लॉप

विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार

बगहा नगर समेत बगहा प्रखंड के लगभग  घर नल जल योजना का कार्य पूर्ण रुप से फ्लॉप साबित होने के कागार पर है। वहीं व्यापक स्तर पर योजना में लूट मची हुई है।जिसका जिता जागता उदाहरण बगहा नगर समेत बगहा  प्रखंड के सभी  पंचायत की आंखो देखा हाल है।गौरतलब हो कि प्रखंड़ के सभी पंचायतों  सहित नगरपरिषद के   वार्ड  में समयानुसार अभीतक पूर्ण रूप से नही हो पाया है।
जो गहन जांच का विषय है। यहां बता दें कि गांवों के घरों में जलापूर्ति के लिए जो पाइप बिछाये गए हैं, उसमे अभीतक सुचारू रूप से जल सप्लाई नही किया गया है नगर परिषद में लगभग व  प्रखंड के कई पंचायतो गांवों में सामग्री लगा कर मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत चल रहे नल जल योजना का कार्य लगभग समाप्ति पर है। लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस नल जल योजना को मोकम्मल तरिके से बना कर चालू कर  शुभारंभ किया गया जाना था , उसी समय नल का जल पाईप  के रास्ते लोगो के घर घर तक पानी जाने चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसको सरकारी राशी का दूरुपयोग भी कहा जा सकता है या फिर बिहार सरकार के लाभकारी योजना पर पतिला लगाना भी। हलांकि शुरुआत में कुछ हद तक प्राक्कलन के अनुसार एजेंसी द्वारा कार्य कराने की बात भी ग्रामीण स्वीकारते हैं। परंतु, एजेंसी ने सभी पंचायतों में कार्य करना शुरू किया व जैसे-तैसे काम कर ली। इस संबंध में  मानक के अनुसार कार्य नहीं पाया गया तो ठिकदार  के उपर निश्चित ही प्राथमिकी दर्ज कर राशी की वसूली की जाए।

Related Posts

0 Response to "बगहा अनुमण्डल क्षेत्र में हर घर नल का जल योजना हुआ फ्लॉप "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4