
वाल्मीकिनगर- भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित शिवाला घाट त्रिवेणी धाम नेपाल परिसर में चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर नारायणी गंडकी माता की 60 वीं भव्य महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया l
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य प्रवचन कर्ता श्री बालक दास बाबा जी महाराज, नई दिल्ली से आए श्री गणेशा मोशन पिक्चर के निर्माता सह मुख्य अतिथि रंजन सिंहा, कोटी होम पीठाधीश्वर संत श्री गुरु वशिष्ट जी महाराज,श्री नारायणी गंडकी माता महा आरती व्यवस्थापन समिती के अध्यक्ष सत्यदेव पांडे, चर्चित कलाकार डी आनंद, सुर आंगन संगीत के गायक प्रभात रंजन, छायाकार चंदन झा, निर्देशक राहुल के. श्रीवास्तव, परमार्थ संस्थान के संस्थापक दिनेश मुखिया, इंजीनियर संजय मिश्रा, लखनऊ की नायिका अनीता उपाध्याय, एवं स्वरांजलि सेवा संस्थान ट्रस्ट की अध्यक्षा अंजू देवीने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया l मुख्य प्रवचन कर्ता श्री बालक दास बाबा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति जागरूकता फैलाने के निमित्त हर महीने की पूर्णिमा तिथि को आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम ऐतिहासिक है l सोनभद्र ताम्रभद्र और नारायणी इन तीन नदियों का संगम स्थल पवित्र एवं पौराणिक है l जिसकी चर्चा धार्मिक ग्रंथों में भी मिलती हैl सर्वधर्म समभाव की भावना से ओतप्रोत ऐसे कार्यक्रम का आयोजन एक अनूठी पहल है l मुख्य अतिथि श्री रंजन सिन्हा ने कहा कि आसपास के ग्रामीण प्रतिभाशाली कलाकारों को भी कला के माध्यम से स्वाबलंबी बनाना श्री गणेशा मोशन पिक्चर का उद्देश्य है l शिक्षाविद एवं संस्था के अध्यक्ष श्री पांडे ने कहा कि त्रिवेणी धाम एवं वाल्मीकि धाम की सुंदरता में चार चांद लगाती है यह महा आरती l गायक प्रभात रंजन ने तेरी कृपा से मेरा सब काम हो रहा है भजन द्वारा परमात्मा की महिमा का बखान किया l वाल्मिकी धाम एवं त्रिवेणी धाम की महिमा पर केंद्रित भजन स्वर्ग धरा पर उतरा जहां पर ,को डी. आनंद ने प्रस्तुत किया l स्वरांजलि सेवा संस्थान ट्रस्ट की गायिका आशा साहू ने नेपाली एवं हिंदी भजन द्वारा अपनी भावनाओं को व्यक्त किया l गायक अभिनेता एवं समाजसेवी संगीत आनंद ने माता पिता की सेवा भक्ति पर आधारित भजनों की प्रस्तुति करके जीवन पर्यंत माता पिता की सेवा करने का संकल्प लिया l वेंकटेश आश्रम नेपाल के बच्चों ने श्रद्धा पूर्वक सरसता के साथ स्वस्ति वाचन किया l आगत अतिथियों एवं विशिष्ट प्रतिभाशाली कलाकारों को नारायणी गंडकी सम्मान से सम्मानित किया गया l अपने संबोधन के क्रम में श्री चंदन झा ने कहा कि इंडो नेपाल बॉर्डर पर विगत 8 वर्षों से स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा घूम घूम कर चलंत माध्यम से दिव्यांगों को सुबह शाम निशुल्क भोजन दिया जाता है, जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है । ऐसी संस्था का नाम मैंने सुना था ,आज करीब से देखने का मौका मिला। नेपाल पुलिस एवं आर्म्ड पुलिस फोर्स द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थेl स्वरांजलि सेवा संस्थान, आँखें ज्योतिष अनुसंधान केंद्र , श्री गणेशा मोशन पिक्चर, परमार्थ संस्थान एवं सुर आंगन संगीत के सौजन्य से अतिथियों को अंगवस्त्रम एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया l मंच संचालन डी.आनंद ने किया ,जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रभात रंजन ने किया । इस मौके पर संस्था के सचिव भैरव लाल शर्मा ,लेखक आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, अमरेंद्र कुमार शर्मा,गायक मुन्ना अंसारी, शिवालय मंदिर के प्रेम सागर बाबा जी महाराज ,ज्योतिषाचार्य नीलकंठ बाबा जी महाराज, राधे लाल साहनी ,प्रमोद रौनियार, राजेश निगम, शिक्षक रमेश यादव, राजेश यादव, राजीव पांडे, कलाकार शिव चंद्र शर्मा, व्यवस्थापक अखिलेश साह, सरस्वती वशिष्ठ, वरिष्ठ समाजसेवी त्रीचंद्र नेउपाने, विजय कुमार शर्मा, तुलसा भट्टराई, स्वरांजलि सरगम, लेखक लक्ष्मी नारायण शुक्ला, छोटेलाल मोदनवाल, राम जानकी मंदिर न्यास समिति के पंडित विशाल कुमार, गायक राजा, एवं जीवधन मल्लाह आदि उपस्थित थे l सूर्यास्त के पश्चात रात्रि के प्रथम पहर में ढोल ,मजीरा ,करताल, शंख एवं वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनि के बीच नारायणी गंडकी माता की महाआरती की गई । शांति पाठ के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया l भारत नेपाल के कलाकारों की मनोहारी प्रस्तुति को सुनकर बार बार तालियां बजती रही ।
0 Response to "वाल्मीकिनगर- भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित शिवाला घाट त्रिवेणी धाम नेपाल परिसर में चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर नारायणी गंडकी माता की 60 वीं भव्य महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया l "
एक टिप्पणी भेजें