
जंगली सुअर के हमले में तीन लोग बुरी तरह घायल,एक महिला की स्थिति हुई नाजुक
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
बगहा:- वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना से भटका जंगली सुअर ने बगहा ग्रामीण क्षेत्र के सरेह में अलग- अलग जगहों पर हमला बोल दो महिला समेत एक किसान को मार कर जख्मी कर दिया है। गौरतलब हो कि गुरुवार को जंगल से भटक कर सेमरा थाना क्षेत्र के सपही गांव के सरेह में किसान बृजेश राय गन्ना की खेत मे काम कर रहा था कि अचानक बगल के खेत मे लगे गन्ना की खेत से निकल कर जंगली सूअर ने हमला बोल बुरी तरह घायल कर दिया। वही दूसरी ओर भैरोगंज थाना क्षेत्र के त्रिभवनी गांव के दो महिला मजदूरी करने गांव की सरेह में गयी थी ,कि उन्हें भी जंगली सूअर ने हमला बोल, दोनों महिला को बुरी तरह घायल कर दिया। घायल महिला की पहचान लालजी राम की 50 वर्षीय पत्नी लालमती देवी के हमला में हाथ टूट गया है। वही पैर पर गम्भीर चोट आई है ,तो दूसरी तरफ घायल महिला की पहचान हीरा राम की पत्नी माया देवी के रूप मे की गई है। घायलों को परिजनों द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। डा० चंचल बाला ने घायलों की इलाज किया ।वहीं लालमती देवी का नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया गया है। बता दे कि जंगल से भटक कर रिहायसी क्षेत्रों में जंगली जानवरों का लोगो पर हमला करना नयी बात नईं है ।फिर भी वन्य प्रशासन के साथ जानवरों पर ठोस कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश है।
0 Response to "जंगली सुअर के हमले में तीन लोग बुरी तरह घायल,एक महिला की स्थिति हुई नाजुक "
एक टिप्पणी भेजें