
“हरित दिवाली - स्वस्थ दिवाली” अभियान के तहत अवेयरनेस कैम्पेन आयोजित
विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार
वात्सल्य वर्ल्ड प्योर एज़ मदर्स लव के द्वारा “हरित दिवाली - स्वस्थ दिवाली” अभियान के तहत बगहा में अवेयरनेस कैम्पेन का आयोजन विभिन्न शिक्षण संस्थानों एक्सेलेंट स्टडी पॉइंट, मदरसा इस्लामिया खनकाह हज़रत मस्तान शाह, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में किया गया | वात्सल्य के कोषाध्यक्ष सह कार्यक्रम संचालक, बगहा कफील अहमद ने विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों तथा प्राचार्यों के बीच इंटरेक्टिव सत्र का संचालन कर उन्हें जागरूक किया | कार्यक्रम संचालक कफील अहमद ने बताया की पटाखों के अंधाधुंध प्रयोग से हम अपने पर्यावरण को भारी मात्रा में प्रदूषित करते है जिससे पर्यावरण में मौजूद समस्त प्राणियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, वायु प्रदुषण की वजह से दिन-प्रतिदिन वायु गुणवता सूचकांक में वृद्धि हो रही है जिसके कारण हमें सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने की जरुरत पड़ रही है | बच्चों को यह भी बताया गया कि पटाखों के विस्फोट से ध्वनि प्रदुषण उत्पन्न होता है जो समस्त जीवों के लिए हानिकारक साबित होता है एवं रंगोली बनाने एवं सजाने के लिए केवल प्राकृतिक रंगों के उपयोग पर जोड़ दिया गया | कार्यक्रम के अंत में पुरे विद्यालय परिवार को पर्यावरण अनुकूल दिवाली मनाने और इसके लिए दुसरो को भी प्रेरित करने का संकल्प दिलाया गया |
0 Response to "“हरित दिवाली - स्वस्थ दिवाली” अभियान के तहत अवेयरनेस कैम्पेन आयोजित"
एक टिप्पणी भेजें