-->
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम

बगहा प,च,

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुबनी में  परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम ।

विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार

आशा कार्यकर्ताओं एवं आशा फैसिलिटेटर  के साथ-साथ   परिवार नियोजन परामर्शी  का एक दिवसीय उन्मुखीकरण केयर इंडिया के द्वारा आयोजित किया गया प्रशिक्षक डॉक्टर खुश नवाज अहमद एवं केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक अब्दुल्लाह अंसारी के द्वारा परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों जानकारी दी गई इस प्रशिक्षण में विशेषकर प्रवासी लाभार्थियों योग्य दंपतियों  का  लाइन लिस्ट तैयार करते हुए   आगामी  परिवार नियोजन  पखवाड़ा कार्यक्रम  के दौरान  महिला बंध्याकरण,   पुरुष नसबंदी  कराने पर विशेष जोर दिया गया साथ ही साथ  परिवार नियोजन के  अस्थाई साधन अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन,   छाया सप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली,  निरोध , कॉपर  copper-t  आदि की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया|  इस प्रशिक्षण में बालिकाओं की शादी 18 वर्ष के बाद तथा पहला  गर्व 20 वर्ष के बाद|   एक एक बच्चे से दूसरे बच्चे में कम से कम 3 वर्ष का अंतर अति आवश्यक है|  गर्भ काल के समय यदि हिमोग्लोबिन 12 ग्राम प्रति डिसिलीटर होना जरूरी होता है यदि हिमोग्लोबिन 12 ग्राम प्रति डिसिलीटर से कम हो तो उन्हें आंगनबाड़ी केंद्र से आयरन की गोली लेनी चाहिए| इस प्रशिक्षण में आशा फैसिलिटेटर सीमा वर्मा ,रिंकू देवी, सबरुण नेसा रीता देवी तथा सभी आशा कार्यकर्ता के साथ अब्दुल्लाह अंसारीप्रखंड प्रबंधक केयर इंडिया भी मौजूद रहे ।

0 Response to "प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4