
जमीन से निकल रहा धुआं, धरती हो रही गर्म
सोमवार, 25 नवंबर 2019
Comment
बेतिया प,च,
जमीन से निकल रहा धुआं
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
बेतिया (25 नवम्बर 2019) जमीन से धुआ निकलने से घास सुख रही है और जमीन गर्म हो रही है ये धुआ कहा से निकल रहा है और क्यों निकल रहा है किसी को जानकारी अभीतक नहीं है। लोग सहमें हुए है की क्या कारण है धुआ निकलने का ? बेतिया के रामलखन सिंह कॉलेज परिसर में स्थीत छात्रावास के बाहर धुआ निकल रहा है ऐसे में सभी छात्र सहमें हुए है और छात्रावास में नहीं जा रहे है धुआ निकलने की सूचना मिलने से लोग देखने के लिए आ रहे है। वहीं छात्रावास के बाहर लोगो का जमावड़ा लगा रह रहा है । छात्रों ने बताया कि कई दिनों से धुआं निकल रहा है अधिकारी आ रहे है और देख के जा रहे है लेकिन कुछ नहीं कर रहे हैं ।
0 Response to "जमीन से निकल रहा धुआं, धरती हो रही गर्म"
एक टिप्पणी भेजें