-->
20 सालों से न्याय के तलाश में भटक रहा है एक गरीब परिवार।

20 सालों से न्याय के तलाश में भटक रहा है एक गरीब परिवार।

20 सालों से न्याय के तलाश में भटक रहा है एक गरीब परिवार।
गोरखपुर ब्यूरों।चौरी चौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनबरसा बुजुर्ग के रहने वाले एक गरीब परिवार तकरीबन 20 सालों से न्याय की आस में दर दर भटक रहा है।पीड़ित परिवार ने बताया कि उसकी पुश्तैनी खपड़े की मकान थी जो गिर गई थी जिसको उसके बगल के कुछ दबंग और मनबढ़ किस्म के लोग उस पर जबरन कब्जा कर लिए। शासन और प्रशासन के जोर पर अपना कब्जा बनाया हुआ है।सवाल यह उठता है कि यह कैसा न्याय है? रुपये के खेल ने गरीब परिवार को घर से बेघर कर दिया?पीड़ित परिवार ने बताया कि हम पूरे परिवार को थाने में बंद करा कर मेरी जमीन पर शासन प्रशासन कब्जा करा दिया। समझ में नहीं आ रहा है कि इस पीड़ित परिवार पर किसी ने तरस भी नहीं खाया और न्याय पर शासन प्रशासन पर कैसे कोई भरोसा करें।

0 Response to "20 सालों से न्याय के तलाश में भटक रहा है एक गरीब परिवार।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4