
बिना बरसात के सड़क बना नाला
।
गोरखपुर ब्यूरों। खजनी तहसील के अंतर्गत आने वाले गाँव व खजनी कस्बा में थाने के पूरब लगभग 3 महीने से पाइप लीकेज के कारण सड़क तालाब बन गया है जिससे आए दिन मार्ग दुर्घटनाएँ हो रही है।
मालुम हो कि एक महीने पहले सड़क की मरम्मत की गई थी फिर भी पाइप लीकेज के चलते सड़क पर पानी भर जाता है जिसके चलते अनेकों जगहों सड़क टूटकर गड्ढा बन गया इतना ही नहीं दूषित पानी दुकान व दुर्गा मंदिर में बह कर चल जाता है जिससे आम जनता में भारी आक्रोश है। एक दुकानदार का कहना है कि लगभग 3 महीने से जल निगम की पाइप लीकेज है हम लोग अनेकों बार शिकायत कर चुके है जो आज तक ठीक नहीं हुआ जिसके चलते रोज मेरे दुकान में पानी घुस जाता है। सडक से गुजरने वाली गाड़ी से दुकान में बैठे मरीजों के ऊपर गंदा पानी आ जाता है अगर यह शीघ्र ठीक नही हुआ तो हम सभी लोग बाध्य होकर कड़ा कदम उठाने को मजबूर हो जायेंगे।
उपेंद्र कुमार का कहना है कि 3 महीने से जल निगम की पाइप लिकेज है जो अब तक ठीक नहीं किया गया इसके पहले भी यही दिक्कत थी शिकायत करने के बाद गड्ढा खोदकर ठीक नहीं किया गया जिसके चलते आज भी मेरे दुकान के सामने पानी भर जाता है जिसके चलते मेरे दुकान में पानी घुस जाता है और रोज सुबह आने पर हम पानी दुकान के बाहर निकालते हैं जिसके चलते काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। रामअशीष त्रिपाठी बरी बनवारी का कहना है कि लगभग 7 महीने से पाईप मे लीकेज है वही गन्दा पानी ग्राम वासी पी रहे है।जेई एई को सुचना दिया गया लेकिन वो ध्यान नही देते हैं जिससे वाध्य हो कर इसकी सूचना तहसील दिवस मे उप जिलाधिकारी को दिया गया। एसडीएम साहब फटकार भी लगाये फिर भी लीकेज नही बना वही वगल मे पानी कनेक्शन का पाईप टूटा है वह भी वैसे ही पडा है।शीघ्र ही मुख्यमंत्री के पोटल पर पुरे प्रकरण कि शिकायत कर जांच करवा कर दोषी के विरुध्द कार्यवाही कि मांग कि जायेगी।
उक्त विषय में जल निगम के जे ई धर्मेंवीर रावत से बात करने पर उन्होंने बताया 2 दिन के अंदर जो भी परेशानियां हैं वह ठीक करा दिया जाएगा।
0 Response to "बिना बरसात के सड़क बना नाला"
एक टिप्पणी भेजें