-->
केंद्र के दामोदर दास व राज्य के रघुवर दास की मजबूती हेतु भाजपा को वोट करें--- शबरी पाल

केंद्र के दामोदर दास व राज्य के रघुवर दास की मजबूती हेतु भाजपा को वोट करें--- शबरी पाल

केंद्र के दामोदर दास व राज्य के रघुवर दास की मजबूती हेतु भाजपा को वोट करें--- शबरी पाल

*पाकुड से सुदीप कुमार*

विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के अंतिम दिन एवं मतदान के दो दिन पूर्व भाजपा महिला मोर्चा की टीम ने पाकुड सदर के ग्रामीण ईलाको व पाकुड नगर परिषद के कई ईलाको मे भाजपा प्रत्याशी बेणी प्रसाद गुप्ता के पक्ष मे जनसंपर्क अभियान चलाया । कडाके की इस ठंड मे इस टीम का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्षा शबरी पाल ने की । जनसंपर्क व बुथ स्तर के मतदाताओ से मिलने के उद्देश्य से भाजपा महिला मोर्चा की टीम ने आज पाकुड सदर के हिरानंदनपुर, महुआडाँगा, तलवाडाँगा, कैलाशनगर, व बागतीपाडा मे जनसंपर्क अभियान चलाया । इस दौरान महिला नेताओ ने क्षेत्र मे राज्य व केंद्र सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओ की खुलकर चर्चा की एवं साथ ही केंद्र सरकार द्वारा हाल मे ही बनाए नागरिकता संशोधन कानून के बारे मे विस्तार से बताते हुए लोगो से इस मामले मे विपक्ष के द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम व गफलत मे ना पडने की अपील की । सभी महिला नेत्री ने एक सुर मे कहा कि केंद्र की दामोदर दास व राज्य की रघुवर दास को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक भाजपा के प्रत्याशी बेणी प्रसाद के पक्ष मे मतदान करे क्योकि पूरा देश व राज्य भाजपा के शासनकाल मे ही सुरक्षित व विकसित हो सकता है । इस जनसंपर्क अभियान मे जिलाध्यक्ष के अलावा नगर परिषद अध्यक्ष संपा साहा, नगर परिषद उपाध्यक्ष सुनील सिन्हा, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष शिखा देवी, मनोरमा देवी, पार्वती देवी, अनिता जायसवाल, कमला देवी मौजूद रही ।

0 Response to "केंद्र के दामोदर दास व राज्य के रघुवर दास की मजबूती हेतु भाजपा को वोट करें--- शबरी पाल"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4