
चुनाव के दो दिन पूर्व पाकुड पुलिस ने लगभग पैंतालीस लाख रूपए जब्त किए
पाकुड संवाददाता सुदीप कुमार
विधानसभा चुनाव के प्रचार की समाप्ति के दिन व मतदान के ठीक दो दिन पूर्व पाकुड पुलिस ने कुल तैतालीस लाख अंठानवे हजार रूपए जप्त करने मे सफलता पाई है । इस संबंध मे पाकुड के पुलिस अधिक्षक ने अपने कार्यालयी कक्ष मे आज पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर उक्त मामले की जानकारी को सार्वजनिक किया । पत्रकार सम्मेलन मे जारी प्रेस विज्ञप्ति मे कहा गया है कि पाकुड पुलिस अधिक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि पाकुड मुफसिल थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गाँव निवासी आबुल हुसैन उर्फ दफादार पिता - मरहूम गयासुद्दीन द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान वोटरो के बीच कुल दो करोड रूपए बाँटने के लिए छुपा कर रखा है । प्राप्त सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर तालाशी व छापमारी करने का निर्देश जारी किया गया । गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शहबाजपुर गाँव मे आबुल हुसैन के घर आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुए तालाशी ली गई जहाँ अबुल हसन के घर के लकडी के पलंग के अंदर छोटे छोटे बक्से पर पाँच सौ के नोटो का बंडल प्राप्त हुआ । विज्ञप्ति मे कहा गया है कि बरामद के पैसे के श्रोत के बाबत जब घर मे मौजूद गृहस्वामी मोo मेकाईल एवं इसराइल शेख दोनो के पिता आबुल हुसैन से पूछताछ की गई तो उनलोगो ने इस बाबत ना तो किसी तरह का कोई कागजात प्रस्तुत किया और ना ही कोई संतोषजनक जबाब ही दे पाया । इसके बाद दण्डाधिकारी द्वारा सभी बरामद पैसे का विधिवत विडियोग्राफी कराते हुए गिनती करायी गई जिसमे कुल राशि तैंतालीस लाख अंठानबे हजार रूपए पाए गए । कार्यवाही के दौरान जप्त सूची की एक प्रति दोनो को देकर उनसे प्राप्ति हस्ताक्षर ले लिया गया एवं जप्त राशि को मालखाने मे रखा गया । इस छापेमारी व तलाशी टीम मे FST मजिस्ट्रेट सुशील हाँसदा, पुलिस निरीक्षक अभय कुमार, मुफसिल प्रभाग, पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार थाना प्रभारी मुफसिल थाना, मुफसिल थाना के परीO पुo अoनिo कांति विलास अविनाश, मिथुन मo परीo पुo अoनिo प्रीति कुमार, सoअoनिo सुशील शर्मा जैसे पदाधिकारी शामिल थे ।
0 Response to "चुनाव के दो दिन पूर्व पाकुड पुलिस ने लगभग पैंतालीस लाख रूपए जब्त किए"
एक टिप्पणी भेजें