-->
नामांकन नेता जी का और परेशान आम जनता

नामांकन नेता जी का और परेशान आम जनता

नामांकन नेता जी का और परेशान आम जनता

पाकुड से सुदीप कुमार त्रिवेदी ।

ये पाकुड शहर के सिद्धो कान्हो चौक पर विधानसभा चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन पर लगाई गई ट्रैफिक व्यवस्था जिसके तहत आम लोगो के वाहन को कोर्ट या बाजार की ओर जाने नही दिया जा रहा था । बताते चले कि उस दिन छोटे बडे दल को मिलाकर कुल तेरह प्रत्याशियो ने अपना नामांकन करवाया था । इससे एक दिन पूर्व  आजसू के कद्दावर नेता अकील अख्तर के नामांकन के दिन भी पूरा शहर मानो हाइजैक कर लिया गया था और उस दिन भी प्रशासन की ओर से पुराने अस्पताल चौक पर नो इंट्री लगाई गई थी जिससे आम लोगो को काफी मुश्किलो का सामना करना पडा था । गौरतलब हो कि पाकुड दुमका मुख्य मार्ग पर हर दिन पूरे जिले से आम लोग अपने दैनिक कार्यो हेतु ओटो या अन्य वाहनो से आते है । इस बाबत सुकुमार राय, नीतु कुमारी, राकी मूर्मू , गोपाल कुमार ने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि अचानक इस तरह के नो इंट्री से सबसे अधिक हम जैसे लोगो को परेशानी होती है । सुरक्ष व सुविधा के मद्देनजर सडको पर नो इंट्री लगाने के लिए प्रशासन का आलम ये है कि जिस दिन अकील अख्तर के नामांकन के समर्थन मे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो आए थै उस दिन स्थानीय अंबेडकर चौक से हरिणडांगा स्कूल के मैदान की ओर जाने वाली सडक जाम के कारण कराह रही थी । बताते चले कि हर रोज सुबह नौ बजे के बाद बालु से लदे ट्रैक्टर पुराने उपायुक्त कार्यालय चौक से छोटी अलिगंज  होते हुए पार होते है जिस पर किसी तरह की कोई पाबंदी नही लगाई जाती है ।

0 Response to "नामांकन नेता जी का और परेशान आम जनता"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4