-->
झामूमो के दर्जनो कार्यकर्ताओ ने भाजपा का दामन थामा

झामूमो के दर्जनो कार्यकर्ताओ ने भाजपा का दामन थामा

झामूमो के दर्जनो कार्यकर्ताओ ने भाजपा का दामन थामा

पाकुड से सुदीप कुमार त्रिवेदी ।

आज भाजपा के प्रखंड  कार्यालय, अमडापाडा मे झारखंड मुक्ति मोर्चा व अन्य दलो के दर्जनो कार्यकर्ताओ ने भाजपा प्रत्याशी दानियल किस्कु के नेतृत्व मे भाजपा का दामन थामा । भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालो मे अमित कुमार उर्फ बाबु, विकास कुमार, झामूमो के युवा मोर्चा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष निखिल कुमार, मोo आफताब, मोo आजाद, मुन्ना भगत, रंजीत कुमार, हुडिंग हासदा, बाजल टुडू, सोम हाँसदा, राजु कुमार के अलावे अन्य राजनीतिक कार्यकर्ता उपस्थित थे । इस अवसर पर लिट्रीपाडा के भाजपा प्रत्याशी दानियल किस्कू के अलावा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बबलु भगत एवं सोशल मिडिया जिला संयोजक जयंत मंडल मौजूद थे ।

0 Response to "झामूमो के दर्जनो कार्यकर्ताओ ने भाजपा का दामन थामा"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4