
पत्रकार को पितृ शोक
पत्रकार को पितृ शोक।
गोरखपुर ब्यूरों। जनर्लिस्ट प्रेस क्लब के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार दुर्गेश यादव के पिता फूलदेव यादव का 80 वर्ष की उम्र में लम्बी बीमारी के बाद पैतृक गांव चिलुआताल के मीरपुर में मंगलवार को स्वर्गवास हो गया । स्वर्गीय फूलदेव यादव कई वर्षों से कैंसर से पीड़ित थे । स्वर्गीय यादव अपने पीछे पुत्र दुर्गेश यादव पत्नी दो पुत्रियां दो पौत्र व एक पौत्री सहित भरापूरा खुशहाल परिवार छोड़ गए है । स्वर्गीय फूलदेव यादव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मीरपुर में किया गया जिन्हें मुखाग्नि पत्रकार पुत्र दुर्गेश यादव ने दी । अंतिम संस्कार में पत्रकारगण ओंकार धर द्विवेदी, संयुक्त मंत्री प्रेस क्लब आशीष भट्ट,कार्यकारिणी सदस्य अंगद प्रजापति नरसिंह प्रजापति सन्तोष त्रिपाठी फैयाज अहमद रमेश मणि त्रिपाठी संजय त्रिपाठी सहित सैकड़ों पत्रकार पुलिस कर्मी व संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे ।
0 Response to "पत्रकार को पितृ शोक"
एक टिप्पणी भेजें