
जेएमएम ने आदिवासी को छलने व भाजपा ठगने का काम किया--- अलफ्रेड
जेएमएम ने आदिवासी को छलने व भाजपा ठगने का काम किया--- अलफ्रेड
*पाकुड से सुदीप कुमार*
मात्र तीने दिन शेष रहे विधानसभा चुनाव के पाँचवे चरण के मतदान के मद्देनजर हर पार्टी व प्रत्याशी क्षेत्र मे पूरी ताकत झोंक चुके है । जहाँ एक ओर आज पाकुड मे आजसू की विशाल रैली व भोगनाडीह मे भाजपा की भव्य रैली क्षेत्र के मतदाताओ को आकर्षित करने व लुभाने के लिए आयोजित किए गए है निर्दलीय प्रत्याशी भी इस मामले मे पीछे नही रह रहे हैं । इसी के निमित्त आज पाकुड विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी अलफ्रेड सोरेन अपने समर्थको के साथ क्षेत्र भ्रमण व जन संपर्क अभियान के तहत पाकुड सदर के मालपहाडी, टाकातोला कोलाजोडा व श्रीरामपुर गाँव का दौरा किया । इस क्रम मे अलफ्रेड सोरेन ने अपने जनता जनार्दन के समक्ष विकास के दावे के साथ साथ बेरोजगारी के मुद्दे को प्रबलता से उठाया । इस संबंध मे निर्दलीय प्रत्याशी अलफ्रेड सोरेन ने कहा कि चाहे सत्तापक्ष हो या विपक्ष हो हर किसी ने हर चुनाव मे इस क्षेत्र मे व्याप्त बेरोजगारी को चुनावी मुद्दा बनाते है लेकिन सत्ता प्राप्ति के बाद वे इस मुद्दे को भूल जाते है । अपने वक्तव्य के समर्थन मे अलफ्रेड ने कहा कि इस क्षेत्र के आदिवासियो की राजनीति के नाम पर झामूमो ने केवल इस समाज को ठगा है अगर झामूमो आदिवासी समाज के प्रति हकीकत मे संवेदनशील होती तो इस क्षेत्र के आदिवासियो के रोजगार हेतु अन्य राज्य मे होने वाला पलायन कब का बंद हो जाता जबकि वर्तमान भाजपा की रघुवर सरकार आदिवासियो के नाम पर केवल हिंदू मुसलमान, लव जिहाद की ओछी राजनीति कर रही है ।
0 Response to "जेएमएम ने आदिवासी को छलने व भाजपा ठगने का काम किया--- अलफ्रेड"
एक टिप्पणी भेजें