-->
काली सूची में दर्ज ये विद्यालय हुए बाहर, सूची में शामिल 25 नए केंद्र

काली सूची में दर्ज ये विद्यालय हुए बाहर, सूची में शामिल 25 नए केंद्र

काली सूची में दर्ज ये विद्यालय हुए बाहर, सूची में शामिल 25 नए केंद्र।
गोरखपुर ब्यूरों। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित होने वाले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों के नाम की अंतिम सूची पर परीक्षा समिति ने अपनी अंतिम मुहर लगा दी है। परीक्षा के लिए पूर्व में घोषित 196 केंद्रों की अंतरिम सूची पर कुछ विद्यालयों की ओर से आपत्ति उठाए जाने के बाद से 25 केंद्रों के नाम में बदलाव किया गया है।
पिछले महीने डीएम की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की बैठक में केंद्रों के नाम को बदले जाने का निर्णय हुआ था। उसके बाद से ही जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की ओर से केंद्रों पर दर्ज आपत्तियों को निस्तारित कराते हुए, नए केंद्रों के नाम को सूची में शामिल किया गया है। इसे अब परीक्षा समिति से भी संस्तुति मिल गई है।

मालुम हो कि 10 नवंबर को बोर्ड की ओर से 196 परीक्षा केंद्रों की अंतरिम सूची जारी की गई थी। प्रस्तावित सूची में मानकों को दरकिनार करते हुए 20-20 किलोमीटर दूर तक केंद्र बनाए गए थे। वहीं छात्राओं के विद्यालय जिनके लिए स्पष्ट स्वकेंद्र की व्यवस्था मौजूद हैं, उन्हें भी हटाकर दूसरी जगह कर दिया गया था। सूची जारी होने के बाद से विद्यालय के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों ने इस पर आपत्तियां दर्ज कराई थी।

काली सूची में दर्ज ये विद्यालय हुए बाहर- श्याम कृष्ण इंटर कॉलेज थवईपार
भारतीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजाबारी जसवल

श्री कृष्ण कृषि उद्योग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नईयापार
डॉ. श्यामा प्रसाद इंटर कॉलेज, लुहसी आनंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज ककरही।

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए 25 केंद्रों का नाम-
एलपीके इंटर कॉलेज बसडीला सरदारनगर, मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज भगवानपुर, महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज सिविल लाइंस, दीप शिखा इंटर कॉलेज पीपीगंज, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज बेलवा दाखिली, सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज लुहसी, मौलाना आजाद बानिका इंटर कॉलेज रसूलपुर जामियानगर, श्री नृसिंह भगवान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर गडरी, जमुना प्रसाद इंटर कॉलेज मानीराम, परम ज्योति इंटर कॉलेज रसूलपुर चकिया, श्रीमती मीनादेवी बालिका इंटर कॉलेज, विलासपुर, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामदेई देवी इंटर कॉलेज कोनी सिहोरिया, गौतम बुद्ध आदर्श इंटर कॉलेज खोराबार, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आर्यनगर, श्रीमती कमला देवी इंटर कॉलेज उरुवा बाजार, सरस्वती गुलाब इंटर कॉलेज जंगल कौड़िया, स्वर्गीय चंपा सिंह स्मारक इंटर कॉलेज भैंसला, राना दिलीप चंद्र सिंह किसमती देवी इंटर कॉलेज करमौरा, श्रीमती भाग्यमानी देवी बालिका इंटर कॉलेज रानापार, डॉ. भीमराव आंबेडकर इंटर कॉलेज सरसई उर्फ हरिप्रसाद कुसफरा पटखौली, राम चंद्र मेमोरियल इंटर कॉलेज जैनपुर, कमला सिंह बालिका इंटर कॉलेज रहीमाबाद, खुशहाल प्रसाद स्मारक इंटर कॉलेज सराय गुलरिया, बीपी एकेडमी इंटर कॉलेज रतसिया भरवलिया।

Related Posts

0 Response to "काली सूची में दर्ज ये विद्यालय हुए बाहर, सूची में शामिल 25 नए केंद्र"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4