
सड़क हादसा में दो युवकों की हुई मौत
मेदिनीनगर : शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत चियांकी-रजवाडीह मार्ग पर सड़क हादसा में दो युवकों की मौत हो गई। इससे आक्रोशित लोगों ने घटना के बाद चियांकी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इसमें एक स्कूल बस जलकर खाक हो गई। घटना 30 नवंबर देर रात की है। विधानसभा चुनाव संपन्न कराकर लौट रही एक स्कूल बस की चपेट में आने से दो युवक 21 वर्षीय विल्सन खलखो व 22 वर्षीय सचिन टोप्पो नामक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एमके डीएवी स्कूल की बस मतदान कर्मियों को पहुंचा कर अपने गंतव्य स्थान के लिए शनिवार की रात लौट रही थी। इसी बीच उक्त दो युवक चियांकी रजवाडीह रोड में बस के चपेट में आ गए। घटना में 21 वर्षीय विल्सन खलखो व 22 वर्षीय सचिन टोप्पो नामक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। विल्सन खलखो गढ़वा के रहने वाले थे। इसी तरह सचिन टोप्पो लातेहार जिला के बाढ़ेसाढ़ के रहने वाला था। स्थानीय लोगों के अनुसार बस से धक्का लगने के बाद बस चालक रात्रि में ही बस को तेजी से भगाते हुए जा रहा था। इसी बीच युवकों को धक्का मारी और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने के बाद वहां ग्रामीण जमा हो गए। ग्रामीणों को जब यह पता चला कि इस बस के धक्के से दो व्यक्ति की मौत हो गई है तो ग्रामीण काफी आक्रोशित हो उठे। धीरे-धीरे गांव के ग्रामीण एकत्रित होते चले गए। मनीष कुमार ने बताया कि करीब 10 बजे वे पहुंचे तो देखा कि बस में आग लगी हुई है। चालक फरार हो चुका था। बाद में कुछ देर के लिए सड़क जाम भी किया गया। इधर शहर थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा ने बताया सड़क दुर्घटना में चियांकी-रजवाडीह मुख्य मार्ग पर दो युवकों की मौत हुई थी। अनियंत्रित होकर पलटी बस में शार्ट सर्किट से आग लगी और वह जलकर खाक हो गई। उन्होंने बताया कि सड़क जाम की सूचना मिलने पर वह घटनास्थल पहुंचे पहुंचे। हालांकि पहुंचने के पहले ही जाम समाप्त हो चुका था। इधर, पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अंत्यपरीक्षण कराया और परिजनों को सौंप दिया। बाक्स..शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत चियांकी-रजवाडीह मार्ग पर सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हुई थी। इसमें एक स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट गई और शार्ट सर्किट से इसमें आग लग गई। सड़क जाम की सूचना मिली। हालांकि जाम नहीं मिला। शव को अंत्यपरीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। मामले की जांच की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि किस स्कूल की बस है।
0 Response to "सड़क हादसा में दो युवकों की हुई मौत"
एक टिप्पणी भेजें