
पांच दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस मनाया जाएगा
मेदिनीनगर : नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय की ओर से पांच दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस मनाया जाएगा। इसे लेकर एनपीयू कार्यालय सभागार में समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें तमाम कॉलेजों के 10-10 स्वयंसेवक भाग लेंगे। उक्त आशय का निर्णय सोमवार को विभिन्न कॉलेजों के एनएसएस पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में लिया गया। इसकी अध्यक्षता एनपीयू एनएसएस के समन्वयक डॉ. विजय कुमार प्रसाद ने की। निर्णय लिया गया कि पांच दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय स्वयं सेवक दिवस समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक डा प्रसाद ने बताया कि स्वयं सेवक दिवस पर कार्यशाला के अलावा एनएसएस के स्वयं सेवकों के बीच क्वीज, नारा, पोस्टर, कविता पाठ आदि की प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। सभी कार्यक्रम एमके कॉलेज पांकी परिसर में आयोजित होंगे। कार्यक्रम का उदघाटन दिन के 10 बजे मुख्य अतिथि एनपीयू एसएसएस के समन्वयक डॉ विजय कुमार प्रसाद करेंगे। प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वयं सेवकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक स्वयं सेवक सभी प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं। उन्होंने स्वयं सेवकों को अपने-अपने कॉलेजों के एनएसएस पदाधिकारियों से संपर्क कर विस्तृत जानकारी लेने का निर्देश दिया है। बैठक में डॉ सीमा, डॉ एसके सिंह, डॉ दिलीप कुमार, प्रो राजेश सिंह, प्रो नवल किशोर प्रसाद, प्रो राजकिशोर लाल, सचिन कुमार समेत विभिन्न कॉलेजों के एनएसएस पदाधिकारी मौजूद थे।
0 Response to "पांच दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस मनाया जाएगा"
एक टिप्पणी भेजें