-->
मतगणना की तैयारी पूरी, जिला व पुलिस प्रशासन के साथ तीसरी आंख भी रखेगी नजर

मतगणना की तैयारी पूरी, जिला व पुलिस प्रशासन के साथ तीसरी आंख भी रखेगी नजर

जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-उपायुक्त ने किया निरीक्षण, चाक-चौबंद रहेगी व्यवस्था

पलामू जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्र 75-पांकी, 76-डालटनगंज, 77-विश्रामपुर, 78-छतरपुर (अ0जा0) एवं 79-हुसैनाबाद के लिए मतगणना 23 दिसंबर 2019 को होगी। मतगणना सुबह 8 बजे से होगी। पांचों विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग मतगणना हॉल बनाये गये हैं। साथ ही मतगणना के लिए मतदानकर्मी लगाये गये हैं। मतगणना को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। मतगणना के पूर्व संध्या पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ0 शांतनु कुमार अग्रहरि सहित अन्य पदाधिकारियों ने वज्रगृह और मतगणना स्थल का निरीक्षण किया और सभी आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया। मतगणना को लेकर चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था की गयी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त डॉ0 शांतनु कुमार अग्रहरि ने कहा है कि मतगणना कार्य के लिए पुख्ता इंतजाम किए गये हैं, ताकि मतगणना कार्य निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराया जा सके। मतगणना स्थल पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया है तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस जवान और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

मतगणना कार्य के लिए प्रतिनियुक्त सभी मतगणनाकर्मियों को प्रातः 5ः30 बजे कृषि उत्पादन बाजार समिति, बैरिया में अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर निश्चित रूप से पहुंचने तथा मतगणना प्रक्रिया की समाप्ति तक कर्तव्य स्थल पर बने रहने का निर्देश दिया गया है। वहीं प्रातः 08 बजे तक सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना शुरू होगा। मतगणना 20 से 21 राउंड में संपन्न होगा। डालटनगंज विधानसभा के लिए 21 टेबल बनाये गये हैं, जबकि पांकी, विश्रामपुर, छतरपुर एवं हुसैनाबाद के लिए 17-117 टेबल बनाये गये हैं। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी। इसके बाद ईवीवीएम/वीवीपैट की मतगणना होगी। मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। मतगणना को लेकर 23 दिसंबर 2019 को पूर्वाह्न 5 बजे से सभी क्षेत्रों के मतगणना समाप्ति के 2 घंटे बाद तक निषेधाज्ञा भी लागू किया गया है।

मतगणना से पूर्व किया गया ड्राई रनः

मतगणना के एक दिन पूर्व मतगणना स्थल कृषि उत्पादन बाजार समिति, बैरिया में ड्राई रन किया गया। ड्राई रन के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त डॉ0 शांतनु कुमार अग्रहरि, सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

मतगणना पास पर मिलेगा प्रवेश :

मतगणना स्थल के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, मतगणनाकर्मी, मीडियाकर्मी एवं अन्य कर्मियों के लिए प्रशासन की ओर से फोटोयुक्त पास निर्गत किया गया है। पास दिखाने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जायेगा। वहीं निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसारमतगणना स्थल पर मोबाइल या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और वर्जित वस्तु यथा मोबाईल, बीड़ी, सिगरेट, माचीस, लाईटर, खैनी आदि की जाँच की जाएगी। मीडियाकर्मियों के लिए बैरिया चौक के समीप अस्थायी वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गयी है।

0 Response to "मतगणना की तैयारी पूरी, जिला व पुलिस प्रशासन के साथ तीसरी आंख भी रखेगी नजर"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4