
आरपीएफ ने दो को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
हुसैनाबाद प्रतिनिधि
जपला आरपीएफ ने दो को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
जपला रेलवे सुरक्षा बल के लोगो ने सोमवार को दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इस सम्बंध में जपला आरपीएफ के पुलिस निरीक्षक एसपी सिंह ने बताया कि पलामू जिले के पाटन निवासी अरबिंद कुमार दुबे को जपला स्टेशन के प्लेटफार्म पर हल्ला गुल्ला करने के आरोप में गिरफ्तार कर रेल अधिनियम की धारा 145 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।जबकि गढ़वा जिले के बरडीहा निवासी रबिन्द्र राम को उंटारी स्टेशन से ट्रेन संख्या 18636 इंटरसिटी एक्सप्रेस में चैन पुलिंग कर उतरते हुए रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने गिरफ्तार कर रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत मुकदमा दर्ज कर किया है।उन्होंने बताया कि उक्त दोनों व्यक्तियों को मेदिनीनगर न्यायालय भेज दिया गया है।उन्होंने बताया कि रेल पुलिस यात्रियों के सुरक्षा में हरपल सजग व तत्पर है।
0 Response to "आरपीएफ ने दो को किया गिरफ्तार, भेजा जेल"
एक टिप्पणी भेजें