
रांची से बिहार के सीवान जा रही बस गड्ढे में पलटी, 39 यात्री घायल, रांची और पटना रेफर
नवादा : झारखंड के रांची से बिहार के सीवान जा रही श्री ट्रेवल्स नामक जय महाकाल बस रविवार की रात्रि अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गयी जिसमें सवार 46 में से 39 यात्री घायल हो गए।
गंभीर रूप से घायल यात्रियो को बेहतर इलाज के लिए पटना भेज गया। बताया जा रहा है कि बस नवादा जिले के रजौली अन्तर्गत परमेश्वर बिगहा के पास नेशनल हाईवे पर जब पहुंची तो बस ड्राइवर द्वारा गाड़ी क़ो ओवरटेक किया जाने लगा।
रात्रि 1 बजे के लगभग ओवरटेक करते वक्त ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया औऱ बस गढ़े में जा पलटी। कुछ लोग जख्मी परिजन क़ो निजी क्लीनिक में भी भर्ती कराया।
👉गम्भीर रूप से घायल 14 यात्रियों को पटना व रांची भेजा गया है।
इस दुर्घटना में भलुआ ग्राम के राम नरेश सिंह का पुत्र महेश सिंह, सुरिया देवरिया ग्राम निवासी वीरेंद्र सिंह की पत्नी शकुंतला सिंह, विष्णुपुर गोरखपुर निवासी चंद्रिका लाल की पत्नी फेकुनी देवी गम्भीर रूप से जख्मी हो गये हैं जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा में भर्ती किया गया है। घटना के बाद बस का ड्राइवर औऱ खलासी बस छोड़कर फरार हो गया। मौके पर रजौली पुलिस ने घायलों क़ो अस्पताल पहुंचाने में मदद की। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
0 Response to "रांची से बिहार के सीवान जा रही बस गड्ढे में पलटी, 39 यात्री घायल, रांची और पटना रेफर"
एक टिप्पणी भेजें