-->
एक ऐसा विधालय जहाँ किया जाता है बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़।।

एक ऐसा विधालय जहाँ किया जाता है बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़।।

एक ऐसा विधालय जहाँ किया जाता है बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़।।
गोरखपुर ब्यूरों। कहाँ जाता है कि किसी के भविष्य के साथ खिलवाड़ नही किया जाता है लेकिन हम यहाँ एक ऐसे विधालय के विषय में लिखने जा रहे हैं जहाँ बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना आम बात है। इस विधालय में कई वर्षों से पठन पाठन अध्यापक बंद कर केवल राजनीतिक चर्चा करने में व्यस्त रहते हैं। यह ऐसा विधालय है जहाँ गुरु शिष्य नाम की कोई शिक्षा या परम्परा नहीं है। कुछ समय पहले विधालय के बच्चों ने शिकायत की जांच टीम आयी और बच्चों को डरा धमका दिया गया जिससे सच्चाई उजागर न हो पाये यही नहीं जिस बच्चे ने शिकायत की उसका नाम काट कर भगा दिया गया। यह करतुत है चौरी चौरा के नामी गिरामी विधालय गंगा प्रसाद इंटर कॉलेज की।इस विधालय में शिक्षा का अभाव है जिससे सैकड़ों बच्चों का भविष्य अंधकारमय दिख रहा है।इस बात से नाराज छात्र-छात्राएं  चौरी चौरा तहसील परिसर में लगे तहसील दिवस में एडीएम प्रशासन राजेश कुमार सिंह से लिखित शिकायत दर्ज कराई है। छात्र-छात्राओं ने बताया कि हमारे वहां एक तो मनमाने ढंग से फीस की वसूली की जाती है साथ ही कोई अध्यापक पढ़ाने नहीं आता है। अध्यापकों का कहना यह है कि अगर पढ़ना है तो कोचिंग कर लो नहीं तो हम लोगों को सरकार तनख्वा दे ही रही है। हमारे चौरी चौरा प्रतिनिधि के अनुसार यहाँ पर गुटबाजी चलती है अध्यापकों में और एक गुट दूसरे गुट को निचा दिखाने का प्रयास करता रहता है।एडीएम प्रशासन ने उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता को लिखित शिकायत दी और कहा कि कल मामले की जांच करें क्योंकि बच्चों के भविष्य का सवाल है। इसी संदर्भ में उप जिलाधिकारी अर्पित गुप्ता ने कहा कि कल मैं गंगा प्रसाद स्मारक इंटर कॉलेज खुद पहुंच करके और मौके का जायजा लूंगा और गलत पाए जाने के बाद उचित कार्यवाही करुंगा। लेकिन सवाल यह है कि क्या जांच के बाद भी पठन पाठन हो पायेगा।?

0 Response to "एक ऐसा विधालय जहाँ किया जाता है बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़।।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4