
महिला थाना प्रभारी ने महिला सुरक्षा का कराया एहसास, किया पैदल गस्त
बुधवार, 18 दिसंबर 2019
Comment
महिला थाना प्रभारी ने महिला सुरक्षा का कराया एहसास, किया पैदल गस्त।
गोरखपुर ब्यूरों। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह द्वारा महिला थाना की टीम के साथ महिला थाने से यातायात तिराहा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म व आसपास महिलाओं को सुरक्षा का एहसास दिलाने हेतु फ्लैग मार्च निकाला गया। इसके साथ ही महिला थानेदार अर्चना सिंह ने कोचिंग आई हुई बच्चियों से सीधा संवाद किया तथा अपना सीयूजी नंबर बांटते हुए कहा कि निर्भय रहे निडर होकर अपने काम को करें गोरखपुर पुलिस आपके साथ हमेशा तत्पर है।
0 Response to "महिला थाना प्रभारी ने महिला सुरक्षा का कराया एहसास, किया पैदल गस्त"
एक टिप्पणी भेजें