
विद्युत बकाया के आसान किस्तों के लिए लगेगा कैंप
बुधवार, 18 दिसंबर 2019
Comment
विद्युत बकाया के आसान किस्तों के लिए लगेगा कैंप।
गोरखपुर ब्यूरों । अधिशासी अभियंता इंजीनियर यदुनाथ राम ने बताया कि विद्युत बकाए के लिए शासन द्वारा आसान किस्त योजना में पंजीकृत कराने हेतु कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें 17 दिसंबर से 22 दिसंबर विभिन्न वार्डों में कैंप लगाया जाएगा । इस कैम्प में उपभोक्ता अपना पंजीकरण बिल संशोधन खराब मीटर को बदलने एवं विधुत संबंधी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं। इंजीनियर यदुनाथ राम ने बताया कि वार्ड नंबर 25 निजामपुर में 17 दिसंबर को वार्ड नंबर 38 दिलेजकपुर में 18 दिसंबर को वार्ड नंबर 51 हजारीपुर में 19 दिसंबर को वार्ड नंबर 50 विकास नगर में 20 दिसंबर को वार्ड नंबर 48 सूरजकुंड में 21 दिसंबर को वार्ड नंबर 52 मियां बाजार में 22 दिसंबर को 11:00 बजे से 3:00 बजे तक कैंप का आयोजन किया जायेगा।
0 Response to "विद्युत बकाया के आसान किस्तों के लिए लगेगा कैंप"
एक टिप्पणी भेजें