
अवैध रूप से लिग जांच करने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटरों की होगी जांच
मेदिनीनगर : पलामू में अवैध रूप से लिग जांच करने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच की जाएगी। गलत मिलने पर टीम उन्हें सील कर देगी। साथ ही सेंटर संचालकों पर सख्त कानूनी करवाई भी की जाएगी। उक्त आशय की जानकारी प्लान इंडिया के राज्य समन्वयक अरशद हुसैन ने कही। वे गुरुवार को स्थानीय सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट पर आयोजित प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। प्लान इंडिया, युवा व स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में पलामू, गढ़वा व लातेहार के एसटीटी, बीटीटी आदि पदाधिकारियों ने भाग लिया। अरशद ने पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कहा कि अवैध रूप से लिग जांच करने वालों की सूचना देने वालों को एक लाख रुपये इनाम दिया जाएगा। उनका नाम और पता भी गुप्त रखा जाएगा। इसके लिए मुखबरी योजना का संचालन हो रहा है। इससे पहले पंद्रह हजार रुपये था, लेकिन अब उसे बढ़ा कर एक लाख कर दिया गया है। लिग जांच करने वाले सेंटर की सूचना देने पर चालीस हजार रुपये दिया जाना है। साथ ही बीस सप्ताह से कम गर्भ वाली गर्भवती महिला को लेकर जाने पर बीस हजार रुपये और गर्भवती महिला को चालीस हजार रुपये मिलेंगे। यह एक लाख का पैकेज है। डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि जिस तरह शिशु लिग अनुपात नीचे की ओर तेजी से गिर रहा है उसे कई तरह से सुधारा जा सकता है। इसके अलावा अवैध रूप से लिग जांच कई अल्ट्रासाउंड वाले धड़ल्ले से कर लिग भेदभाव को बढ़ावा दे रहे है। वैसे लोगों पर कठोर कर्रवाई की जानी चाहिए। मौके पर युवा से निशांत कुमार सिंह, राम प्रसाद, डीपीएम दीपक कुमार गुप्ता, डीडीएम कृष्णा कुमार शर्मा, एनएचएम के प्रमंडलीय समन्वयक डॉ. राजीव रंजन वर्मा, डीपीसी अभिषेक कुमार, एसटीटी वीरेंद्र पासवान, सुभाष कुमार पासवान, एकजुट के अजीत कुमार सिंह, सोनी कुमारी, बंधु उरांव, रंजू मिश्रा, सविता कुमारी आदि मौजूद थे।
0 Response to "अवैध रूप से लिग जांच करने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटरों की होगी जांच"
एक टिप्पणी भेजें